ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली में डीडवाना और मेड़ता तहसील के अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम - सेना भर्ती कार्यालय

उदयपुर में आयोजित सेना भर्ती रैली में युवा पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 547 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 487 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है.

Udaipur news, Army recruitment rally
सेना भर्ती रैली में डीडवाना और मेड़ता तहसील के अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:57 PM IST

उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित सेना भर्ती रैली में युवा पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 547 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 487 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल और निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में खाद्य सुरक्षा योजना से 72 हजार फर्जी नाम हटने से सरकार को 2.60 करोड़ रुपए का फायदा

मंगलवार को नागौर जिले की डीडवाना व मेडता तहसील के अभ्यर्थियों ने सैनिक सामान्य पद के लिए दौड़ लगाई. निर्धारित कार्यक्रम एवं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से इन युवाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ और 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. सैन्य अधिकारियों द्वारा दौड़ से पहले निर्धारित मापदण्ड एवं नियमों की जानकारी दी गई.

270 का हुआ मेडिकल

सेना भर्ती रैली के तहत सोमवार को हुई दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद 270 अभ्यर्थियों का मेडिकल किया गया. बुधवार 24 फरवरी को नागौर जिले की लाडनू, खींवसर और डेगाना तहसील के अभ्यर्थी सैनिक सामान्य पद के लिए दौड़ लगाएंगे.

उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित सेना भर्ती रैली में युवा पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 547 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 487 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल और निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में खाद्य सुरक्षा योजना से 72 हजार फर्जी नाम हटने से सरकार को 2.60 करोड़ रुपए का फायदा

मंगलवार को नागौर जिले की डीडवाना व मेडता तहसील के अभ्यर्थियों ने सैनिक सामान्य पद के लिए दौड़ लगाई. निर्धारित कार्यक्रम एवं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से इन युवाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ और 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. सैन्य अधिकारियों द्वारा दौड़ से पहले निर्धारित मापदण्ड एवं नियमों की जानकारी दी गई.

270 का हुआ मेडिकल

सेना भर्ती रैली के तहत सोमवार को हुई दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद 270 अभ्यर्थियों का मेडिकल किया गया. बुधवार 24 फरवरी को नागौर जिले की लाडनू, खींवसर और डेगाना तहसील के अभ्यर्थी सैनिक सामान्य पद के लिए दौड़ लगाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.