उदयपुर. नगर निगम चुनाव के दौरान प्रचार करने उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मेघवाल ने नगर निकाय चुनाव में एक बार फिर उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनने का दावा किया. इसके साथ ही अर्जुन राम मेघवाल ने राम मंदिर फैसले को लेकर भी अपनी बात रखी.
मेघवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिया गया अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला भी एक प्रमुख मुद्दा है. साथ ही कहा कि ये विषय जनता के बीच में चर्चा का विषय है.
मेघवाल ने कांग्रस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जनता ऊब चुकी है. 11 महीने में प्रदेश के विकास को सरकार ने रोक दिया है. ऐसे में अब स्थानीय चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देगी. बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल उदयपुर में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारे में जाकर अरदास भी करेंगे.
ये पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: पाली में बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का 'खेल', तो पार्टी ने बनाया ये एक्शन प्लान
वहीं इस विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार को लेकर भी केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने अपनी बात रखी. मेघवाल ने कहा कि मंडावा सीट लंबे समय से कांग्रेस पार्टी का गढ़ रही थी. इतिहास में एक बार ही हमने इस सीट को जीता था. हर सीट का एक अलग समीकरण होता है. निकाय चुनाव में ऐसा नहीं है और निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में अपना परचम लहराएगी.