ETV Bharat / city

उदयपुर : पिंजरे में कैद हुआ एक और पैंथर...खौफ में जी रहे लोगों ने ली राहत की सांस - panic of panther in udaipur

जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में दूसरे दिन भी पिंजरे में एक मादा पैंथर कैद हो गया. शुक्रवार को वन विभाग को एक बार फिर दोहरी खुशी हाथ लगी है. जावर माइंस क्षेत्र में नर पैंथर कैद हुआ था. उसके बाद में आज सुबह फिर दोबारा एक पैंथर उसी इलाके में जहां कल (8 जुलाई) जो पैंथर कैद हुआ था, वहां आया और सीधे पिंजरे में कैद हो गया.

another-panther-caught-in-udaipur
पिंजरे में कैद हुआ एक और पैंथर
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:55 AM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में फिर एक बार पैंथर पिंजरे में कैद हुआ है. पकड़ा गया पैंथर मादा बताया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर पैंथर के साथ में एक मादा पैंथर भी क्षेत्र में विचरण करती थी, ऐसी जानकारी है. इसीलिए संभवत: ये वही मादा पैंथर हो सकती है. वन विभाग का कहना है कि केवडा वन क्षेत्र इलाका पैंथरों की पनाहगाह वाला क्षेत्र है. इसलिए यहां इनकी भरमार है.

गौरतलब है कि वन विभाग ने अब तक 8 पैंथरों को इस वर्ष केवडा के जंगलों से पकड़ा है. वहीं, वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार संभवत: अपने साथी को ढूंढने मादा पैंथर आई थी. ग्रामीणों ने दोनों पैंथरों के पिंजरे में कैद होने के बाद राहत की सांस ली.

पढ़ें : शिकंजे में शिकारी : 4 लोगों को मौत के घाट उतारने से दहशत में थे लोग, पकड़ा गया 'आदमखोर' पैंथर

वहीं, कल यानी 8 जुलाई को भी वन विभाग की टीम ने एक पैंथर को दबोचा था, जिसका एक दांत भी टूटा हुआ था. फिलहाल, उस बंदर को बायोलॉजिकल पार्क में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में फिर एक बार पैंथर पिंजरे में कैद हुआ है. पकड़ा गया पैंथर मादा बताया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर पैंथर के साथ में एक मादा पैंथर भी क्षेत्र में विचरण करती थी, ऐसी जानकारी है. इसीलिए संभवत: ये वही मादा पैंथर हो सकती है. वन विभाग का कहना है कि केवडा वन क्षेत्र इलाका पैंथरों की पनाहगाह वाला क्षेत्र है. इसलिए यहां इनकी भरमार है.

गौरतलब है कि वन विभाग ने अब तक 8 पैंथरों को इस वर्ष केवडा के जंगलों से पकड़ा है. वहीं, वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार संभवत: अपने साथी को ढूंढने मादा पैंथर आई थी. ग्रामीणों ने दोनों पैंथरों के पिंजरे में कैद होने के बाद राहत की सांस ली.

पढ़ें : शिकंजे में शिकारी : 4 लोगों को मौत के घाट उतारने से दहशत में थे लोग, पकड़ा गया 'आदमखोर' पैंथर

वहीं, कल यानी 8 जुलाई को भी वन विभाग की टीम ने एक पैंथर को दबोचा था, जिसका एक दांत भी टूटा हुआ था. फिलहाल, उस बंदर को बायोलॉजिकल पार्क में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.