उदयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन मंगलवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान माकन का कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में अजय माकन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.
पढ़ें- गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी दिखने लगी है, उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा फायदा: पूनिया
अजय माकन ने कहा कि राजसमंद उपचुनाव को लेकर मेरा यह दौरा है. इस बार के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. माकन ने कहा कि राजसमंद उपचुनाव में बड़ी जनसभाओं के बजाय वह कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
सहाड़ा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन वापसी लेने पर भी उन्होंने चुटकी ली. माकन ने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है. नामांकन वापसी के इस पूरे प्रकरण पर हम लोग दिल्ली से भी नजर रखे हुए थे. निर्दलीय प्रत्याशी के नाम वापसी और अन्य विषय को लेकर चुनाव आयोग से भी लोग मिले हैं.
माकन ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के ऊपर जिस प्रकार से दबाव डाला गया, यह बहुत ही दुख की बात है. यह बताता है कि भाजपा सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर और डरा धमका कर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का चरित्र और चेहरा जनता के बीच में साफ हो गया है. इसके बाद अजय माकन राजसमंद के लिए रवाना हो गए.