उदयपुर. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा मेवाड़ के (AAP state incharge in udaipur) दौरे पर हैं. आम आदमी पार्टी की जमीन को मजबूत करने के लिए वह कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर रहे हैं. गुरुवार को विनय मिश्रा ने उदयपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर संवाद किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए विनय मिश्रा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर (Allegations against the Gehlot government) जमकर कटाक्ष किए. मुख्यमंत्री गहलोत पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से सरकार रिपीट करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में वह लोगों को भ्रम में डालकर अपनी कुर्सी बचाने का काम कर रहे हैं. विनय ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री गहलोत के बयान आ रहें हैं, वह कभी इस्तीफा देने की बात करते हैं तो कभी अपने पुराने झगड़े को जिक्र करते हैं, ऐसे में ये दर्शाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब थक चुके हैं.
मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों (mishra questioned government for development in udaipur) ने मेवाड़ को आज तक क्या दिया है ? हाईकोर्ट बेंच की मांग हो या आयर को वेनिस बनाने की बात है. हर बार यहां की जनता को धोखा ही मिला है. विनय मिश्रा ने नगर निगम में हुए भूखंड घोटाले पर कहा कि इतना बड़ा घोटाला हुआ की बात एसओजी की जांच तक पहुंच गई, लेकिन अभी तक निगम आयुक्त को छुट्टी नहीं दी गई है. आयुक्त जांच को प्रभावित कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें तुरंत हटाना चाहिए, ताकि जांच निष्पक्ष हो सके.