उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाने में शनिवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां थाने में रक्तदान का शिविर लगाकर स्वयं पुलिस रक्तदान कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मी बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे थे. कोरोना महामारी के कारण लगभग सभी हॉस्पिटल में रक्त की कमी है. उदयपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भोपाल में गंभीर मरीजों के लिए रक्त की कमी को देखते हुए लेक सिटी उदयपुर में पुलिस के साथ कई सामाजिक संगठन रक्तदान के लिए आगे आए है.
हिरणमगरी थानाधिकारी डॉ. हनुमंत सिंह ने रक्तदान शिविर का आयोजन किए हैं. उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय रक्तदान शिविर हिरणमगरी थाना में लगाया गया है. जिसमें सिंधी समाज, सिंधी युवा संगठन आदि युवाओं, युवतियों और महिलाओं ने रक्तदान किया. साथ ही कहा कि O+ रक्त बड़ी मुश्किल से मिलती है. इसलिए हमारा पूरा प्रयास रहा की O+ रक्त ज्यादा से ज्यादा मात्रा में एकत्रीत की जाए. इस दौरान दिन में करीब 508 रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें- घनश्याम खटीकः एक सरकारी स्कूल का शिक्षक जो दूसरों के लिए मिसाल बन गया
वही युवाओं में उत्साह को देखते हुए लक्ष्य को जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी. इस रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ मीडिया कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी हुई उपस्थित रहे.
डूंगरपुर: स्वयंसेवी युवा की आकस्मिक मौत पर रक्तदान शिविर का आयोजन
जिले के स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान बरबोदनिया के सचिव संदीप पुन्जोत का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था.उनके स्मृति में 100 युवाओं ने रक्तदान किया. यह संस्थान समाजसेवा के रूप में कार्य कर रहा है और कई बार रक्तदान शिविर भी आयोजित किये गए है. जिसमें सचिव संदीप पुंजोत भी कई बार रक्तदान कर चुके थे.
ऐसे में संदीप के निधन पर गांव के युवाओं ने उनहें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान करने का निर्णय लिया. युवाओं ने संदीप की स्मृति में सागवाडा के जील अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
इस मौके पर जील अस्पताल में विवेकानंद सेवा संस्थान बरबोदनिया के 100 युवा कार्यकर्ताओं ने संस्थान के सचिव संदीप पुन्जोत की स्मृति में रक्तदान करते हुए अपने साथी को श्रद्धांजलि दी.