उदयपुर. जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जुआ खेल रहे 32 लोगों को दबोचा लिया. इसके साथ ही आरोपियों से सटे की कुल रकम 6 लाख 57 हजार 700 रुपए भी जप्त किए. जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के निर्देश में केवड़ा बाबर माल रोड स्थित फार्म हाउस पर बने टीन सेट कमरे में जुआरी लोग इकट्ठा होकर ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे थे. वहीं पुलिस ने जैसे ही हॉल में प्रवेश किया तो भारी संख्या में लोग झुंड बनाकर सट्टा खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: हाई कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई टली, अब 5 अप्रेल को होगी
इस प्रकार उक्त सभी 32 व्यक्तियों की ओर से फार्म हाउस पर ताश पत्तों पर जुआ खेलने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया. वहीं पुलिस सभी लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह लोग यहां पर जुए का धंधा चला रहे थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है. जावर माइंस थाने की ओर से अन्य जगहों पर भी तलाशी ली जा रही है और आरोपियों के पास वाहनों के कागजात नहीं होने पर पुलिस अलग अलग से जांच में जुटी है.