उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय में 24 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए. कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने के साथ ही जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी स्कूल परिसर पहुंचे और अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही पॉजिटिव बच्चों को स्कूल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया, जबकि नेगेटिव बच्चों को हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है. वहीं जिला प्रशासन लगातार पुराना संक्रमित मिलने के बाद पूरे आस-पास के क्षेत्र में क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बताया जा रहा है संक्रमितों में करीब 24 बच्चे हैं, जबकि 5 अन्य व्यक्ति शामिल हैं.
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि स्कूल परिसर में को सैनिटाइज कराया गया है. पॉजिटिव बच्चों का उपचार जारी है. स्कूल परिसर के एक अध्यापक की पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया था जो पॉजिटिव पाया गया था. इसलिए विभाग की ओर से पूरे स्कूल स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 29 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं.
इसको देखते हुए स्कूल और हॉस्टल के आस-पास पूरे एरिया को डिटेन कर लिया गया है. सर्वे टीम पूरा सर्वे कर रही है अन्य लोगों की कांटेक्ट खंगाले जा रहे हैं. वहीं आस-पास की गलियों को भी बंद किया गया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना नहीं पहले इसके लिए सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.