ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की शिनाख्त, आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या - committed suicide by train

पीपेरन गांव के पास सोमवार को रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की पहचान हो गई है. बता दें कि दोनों पती-पत्नि थे. इस मामले में दोनों की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीड़िया की मदद ली थी.

श्रीगंगानगर न्यूज, sriganganagar news, सूरतगढ़ न्यूज, rajasthan hindi news, ट्रेन आत्महत्या
ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले दंपति की पहचान हुई
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 6:50 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सोमवार को पीपेरन गांव के पास रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की पहचान लव दंपति के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार युवक राकेश योगी पुत्र रमेश चन्द्रयोगी उम्र 25 साल निवासी बबूलिया जोगियान थाना अन्ता का निवासी था. वहीं युवती राजवीर कौर पत्नि राकेश योगी निवासी 26 पीबीएन के रूप में पहचान हुई है.

ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले दंपति की पहचान हुई
जानकारी के अनुसार युवती अपनी मौसी के पास हनुमानगढ़ जिले के गांव मेहरवाला में रह रही थी. वहीं युवक राकेश मधुमखी पालन का कार्य करता था. दोनों की जान पहचान हुई. दोनों ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज कर ली और वर्तमान में सूरतगढ़ के वार्ड नं. 11 में एक किराए के मकान में रह रहे थे. युवक बाजार में रेहड़ी लगाता था. बता दें कि पुलिस द्वारा मृतक दंपति के शवों को परिजनों के आने तक मोर्चरी में रखा गया और पहचान के लिए सोशल मीड़िया की मदद ली गई. जिसके परिणाम स्वरूप दोनों के परिजन बुधवार को सूरतगढ़ पहुंचे. तत्पश्चयात पुलिस नें मेडिकल बोर्ड से पोस्टर्मटम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया.

युवती थी गर्भवती

डॉक्टर के अनुसार मृतका राजवीर कौर 2 महीने से गर्भवती थी. उल्टी की शिकायत होने पर इलाज के लिए 8 मार्च की रात को पति राकेश की ओर से उसे संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के पर्याप्त रुपये नहीं होने पर राकेश नें युवती के मामा को बुलवाया. मामा ने अस्पताल बदलने की सलाह दी, लेकिन युवक के पास तब तक का अस्पताल का खर्चा जमा करवाने लायक पर्याप्त राशि नहीं थी. जिसके चलते राकेश ने अस्पताल के कर्मचारियों को अपना मोटरसाईकिल गिरवी रख कर रुपये देकर ले जाने की बात कही.

रुपयों के अभाव में दोनों नें लगाया मौत को गले

इसके बाद पति राकेश जो अंडों की रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था को लगा कि वह अपनी पत्नी का इलाज धन के अभाव में नहीं करवा सकता, तो दोनों ने मौत को गले लगाने का निर्णय लिया.

पढ़ेंः MP कांग्रेस के विधायकों के लिए जयपुर के इस रिसोर्ट में बुक हुए 50 कमरे

जांच अधिकारी नूर मोहम्मद नें बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. वहीं जांच के लिए विसरा जोधपुर भिजवा दी गई है. जांच आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सोमवार को पीपेरन गांव के पास रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की पहचान लव दंपति के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार युवक राकेश योगी पुत्र रमेश चन्द्रयोगी उम्र 25 साल निवासी बबूलिया जोगियान थाना अन्ता का निवासी था. वहीं युवती राजवीर कौर पत्नि राकेश योगी निवासी 26 पीबीएन के रूप में पहचान हुई है.

ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले दंपति की पहचान हुई
जानकारी के अनुसार युवती अपनी मौसी के पास हनुमानगढ़ जिले के गांव मेहरवाला में रह रही थी. वहीं युवक राकेश मधुमखी पालन का कार्य करता था. दोनों की जान पहचान हुई. दोनों ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज कर ली और वर्तमान में सूरतगढ़ के वार्ड नं. 11 में एक किराए के मकान में रह रहे थे. युवक बाजार में रेहड़ी लगाता था. बता दें कि पुलिस द्वारा मृतक दंपति के शवों को परिजनों के आने तक मोर्चरी में रखा गया और पहचान के लिए सोशल मीड़िया की मदद ली गई. जिसके परिणाम स्वरूप दोनों के परिजन बुधवार को सूरतगढ़ पहुंचे. तत्पश्चयात पुलिस नें मेडिकल बोर्ड से पोस्टर्मटम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया.

युवती थी गर्भवती

डॉक्टर के अनुसार मृतका राजवीर कौर 2 महीने से गर्भवती थी. उल्टी की शिकायत होने पर इलाज के लिए 8 मार्च की रात को पति राकेश की ओर से उसे संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के पर्याप्त रुपये नहीं होने पर राकेश नें युवती के मामा को बुलवाया. मामा ने अस्पताल बदलने की सलाह दी, लेकिन युवक के पास तब तक का अस्पताल का खर्चा जमा करवाने लायक पर्याप्त राशि नहीं थी. जिसके चलते राकेश ने अस्पताल के कर्मचारियों को अपना मोटरसाईकिल गिरवी रख कर रुपये देकर ले जाने की बात कही.

रुपयों के अभाव में दोनों नें लगाया मौत को गले

इसके बाद पति राकेश जो अंडों की रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था को लगा कि वह अपनी पत्नी का इलाज धन के अभाव में नहीं करवा सकता, तो दोनों ने मौत को गले लगाने का निर्णय लिया.

पढ़ेंः MP कांग्रेस के विधायकों के लिए जयपुर के इस रिसोर्ट में बुक हुए 50 कमरे

जांच अधिकारी नूर मोहम्मद नें बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. वहीं जांच के लिए विसरा जोधपुर भिजवा दी गई है. जांच आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.