श्रीगंगानगर. एक और जहां करोना संक्रमण के चलते लोगों का जीवन कष्टकारी हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इस माहौल में कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही है. ऐसी ही संस्थाओं में रायसिंह नगर में विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट ने अपनी पहचान बनाई है. कोरोना की पहली लहर में संस्था की ओर से जनहित और सामाजिक सरोकार के कार्य किए गए थे. वहीं दूसरी लहर आने के साथ ही विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट के सदस्य सक्रिय हो गए हैं. शुरुआती तौर पर लोगों को निरोगी करने के लिए और उनकी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन 1000 लीटर काढ़ा बनाकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है. जिसका सीधा तौर पर हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है. करोना के बढ़ते कहर को लेकर जहां आयुर्वेदिक काढ़े के प्रति आम जन का विश्वास बढ़ा है, ऐसे में विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से लगातार नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने का कार्य किया जा रहा है.
विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट अध्यक्ष नगर पालिका के चेयरमैन मनीष मोहन कौशल के की ओर से यह कार्य किया जा रहा है. उनकी टीम की ओर से लगातार वार्डों में निशुल्क कार्य का वितरण किया जा रहा है. साथ विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर सेकोई भूखा ना सोए इसको लेकर भी पूरी तरह से तैयारी की हुई है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से की जा रही है. ट्रस्ट ने नगर पालिका और निजी अस्पताल सहित तीन जगहों पर भाप के स्ट्रीमर भी लगाए गए हैं. साथ ही नगरपालिका के सहयोग से पालिका क्षेत्र के 35 वार्डों के पार्षदों को ऑक्सीमीटर भेज दिए जा रहे हैं.