श्रीगंगानगर. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का सम्मेलन शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित पंचायती धर्मशाला में शुरू हुआ. राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन के जिला स्तर पर कार्य का रिव्यू करने के लिए श्रीगंगानगर जिले से अभियान की शुरुआत की है. इसी के तहत शनिवार को श्रीगंगानगर जिला में पदाधिकारियों ने फीडबैक लिया गया.
पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बीकानेर संभाग सहित पूरे प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा. पार्टी संगठन के बुनियादी आधार को समझने व उसको मजबूत करने के इरादे से ही पार्टी पदाधिकारी ने रिव्यू अभियान शुरू किया है. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया की आम आदमी पार्टी किसानों के हर मुद्दे पर किसानों के साथ है. कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी डटकर खड़ी है और आगे भी मुकाबला करती रहेगी.
पढ़ें: किसान नेता राजेश टिकैत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में करेंगे किसान महापंचायत
सम्मेलन में आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. पार्टी के राज्य मीडिया प्रमुख योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि बैठक में जिले में पार्टी के कार्य की समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर प्रमुख मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. सदस्यों को आम जनता से जुड़े कार्यों को गति देने का आह्वान किया गया. सम्मेलन में प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, महिला विंग अध्यक्ष कीर्ति पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे. मीडिया प्रमुख गुप्ता ने बताया कि इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों से विधानसभा क्षेत्र स्तर पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी.