ETV Bharat / city

श्रीगंगागनर में स्वास्थ्य सर्वे के बाद लोगों की सैंपलिंग शुरू - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर शहर में रैंडम सैंपलिंग का काम पूरा हो गया है. जिसके अंतर्गत 1586 घरों के 7715 लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे किया गया है. इसमें 345 लोगों को हाई रिस्क चिह्नित किया गया है. आगे इनमें से 100 लोगों के कोरोना नमूने लेने का निर्णय लिया गया है.

Health survey in Sriganganagar, श्रीगंगानगर न्यूज
श्रीगंगागनर में स्वास्थ्य सर्वे के बाद लोगों की सैंपलिंग शुरू
author img

By

Published : May 1, 2020, 2:46 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. जिले में रैंडम सैंपलिंग सर्वे के तहत शहर के वार्डों में लगभग काम पूरा हो गया है. 1586 घरों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने 7715 लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे कर 345 हाई रिस्क नागरिकों को चिन्हित किया है.

श्रीगंगागनर में स्वास्थ्य सर्वे के बाद लोगों की सैंपलिंग शुरू

जिले के गांव 13 ओ, 46 एलएनपी, अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 2, 20 एसटीबी और 26 जीबी में भी सर्विस शुरू किया गया है. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरडा के अनुसार इन पांचों जगहों पर शुक्रवार को नमूने लेकर सर्वे पूरा किया जायेगा. श्रीगंगानगर शहर में सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे में 15 लोगों को बुखार और जुकाम, 30 गर्भवती महिलाएं और 300 ऐसे उम्रदराज नागरिक चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें हाई रिस्क श्रेणी में माना गया है.

पढ़ें- अलवरः किशनगढ़बास से मेडिकल टीम ने 101 सैंपल जांच के लिए भेजे

उम्र दराज नागरिकों में से ज्यादा शुगर, बीपी के मरीज हैं. इनमें से रोग की गंभीरता के आधार पर प्रथम दृष्टया सौ लोगों के कोरोना नमूने लेने का निर्णय लिया गया है. जिसमें जिला अस्पताल में 50 लोगों के सैंपल लिए गए. इसमें ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

श्रीगंगानगर. जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. जिले में रैंडम सैंपलिंग सर्वे के तहत शहर के वार्डों में लगभग काम पूरा हो गया है. 1586 घरों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने 7715 लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे कर 345 हाई रिस्क नागरिकों को चिन्हित किया है.

श्रीगंगागनर में स्वास्थ्य सर्वे के बाद लोगों की सैंपलिंग शुरू

जिले के गांव 13 ओ, 46 एलएनपी, अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 2, 20 एसटीबी और 26 जीबी में भी सर्विस शुरू किया गया है. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरडा के अनुसार इन पांचों जगहों पर शुक्रवार को नमूने लेकर सर्वे पूरा किया जायेगा. श्रीगंगानगर शहर में सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे में 15 लोगों को बुखार और जुकाम, 30 गर्भवती महिलाएं और 300 ऐसे उम्रदराज नागरिक चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें हाई रिस्क श्रेणी में माना गया है.

पढ़ें- अलवरः किशनगढ़बास से मेडिकल टीम ने 101 सैंपल जांच के लिए भेजे

उम्र दराज नागरिकों में से ज्यादा शुगर, बीपी के मरीज हैं. इनमें से रोग की गंभीरता के आधार पर प्रथम दृष्टया सौ लोगों के कोरोना नमूने लेने का निर्णय लिया गया है. जिसमें जिला अस्पताल में 50 लोगों के सैंपल लिए गए. इसमें ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.