ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में रोडवेज बसों का संचालन शुरू, लोगों को मिली राहत

श्रीगंगानगर में रोडवेज मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद बसों का संचालन एक बार फिर शुरू हो गया है. फिलहाल अंतर तहसील और अंतर जिला स्तर पर ही बसें चलाई जाएंगी. दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू होने की अनुमति कब मिलेगी. इसके बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:01 PM IST

Sriganganagar News, बसों का संचालन
श्रीगंगानगर में बसों का संचालन शुरू

श्रीगंगानगर. जिले में रोडवेज की बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. रोडवेज मुख्यालय ने आदेश जारी कर जिले में बसें चलाने की अनुमति दी है. इसके बाद बुधवार से जिला मुख्यालय से कस्बे के सभी उपखंड मुख्यालयों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है. हालांकि, पंजाब और हरियाणा के लिए बस चलाने की अनुमति अभी नहीं मिली है.

श्रीगंगानगर में बसों का संचालन शुरू


रोडवेज प्रशासन द्वारा अब श्रीगंगानगर से रावला तक मांग के मुताबिक बसों का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से मिली गाइडलाइंस के अनुसार बीकानेर और कुछ अन्य जिलों के लिए भी बसें चला दी गई है. लेकिन, अभी अंतर्राज्यीय बसें नहीं चलाई जा रही है. रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में सरकार की गाइडलाइंस मिलने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल अंतर तहसील और अंतर जिला स्तर पर ही बसें चलाई जाएंगी.

पढे़ें: जुलाई माह में शुरू होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं, बुधवार से बसें चलने की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग अब बस स्टैंड पर पहुंचने लगे हैं. वहीं, रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले सवारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि मई के पहले सप्ताह तक बसें चलाई जा रही थी. लेकिन, कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने बस सेवा बंद कर दी गई थी. ये सभी बसें पदमपुर से अनूपगढ़ तक ही चलाई जा रही थी.

श्रीगंगानगर. जिले में रोडवेज की बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. रोडवेज मुख्यालय ने आदेश जारी कर जिले में बसें चलाने की अनुमति दी है. इसके बाद बुधवार से जिला मुख्यालय से कस्बे के सभी उपखंड मुख्यालयों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है. हालांकि, पंजाब और हरियाणा के लिए बस चलाने की अनुमति अभी नहीं मिली है.

श्रीगंगानगर में बसों का संचालन शुरू


रोडवेज प्रशासन द्वारा अब श्रीगंगानगर से रावला तक मांग के मुताबिक बसों का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से मिली गाइडलाइंस के अनुसार बीकानेर और कुछ अन्य जिलों के लिए भी बसें चला दी गई है. लेकिन, अभी अंतर्राज्यीय बसें नहीं चलाई जा रही है. रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में सरकार की गाइडलाइंस मिलने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल अंतर तहसील और अंतर जिला स्तर पर ही बसें चलाई जाएंगी.

पढे़ें: जुलाई माह में शुरू होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं, बुधवार से बसें चलने की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग अब बस स्टैंड पर पहुंचने लगे हैं. वहीं, रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले सवारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि मई के पहले सप्ताह तक बसें चलाई जा रही थी. लेकिन, कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने बस सेवा बंद कर दी गई थी. ये सभी बसें पदमपुर से अनूपगढ़ तक ही चलाई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.