श्रीगंगानगर. ग्रीन जोन में आए जिले में अब लाइफ लाइन पटरी पर आने लगी है. जिला प्रशासन की ओर से पहले बाजार खोलने का फैसला लिया गया था. वहीं अब जिले में बस सेवा शुरू की गई है. राजस्थान रोडवेज की बसें मंगलवार से शुरू हो गई हैं. बस सर्विस के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. जिले की गंगानगर डिपो के अलावा अनूपगढ़ डिपो से भी बसों का आवागमन शुरू हो गया है. रोडवेज बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी.
जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मंगलवार से राजस्थान रोडवेज की बसें परिवहन सेवाओं के जरिए लोगों को घरों तक पहुंचाएंगी. वहीं रोडवेज प्रबंधन ने संक्रमण को देखते हुए बसों में सफर करने वाले लोगों को निर्धारित दूरी पर बैठकर यात्रा करने के लिए गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहत एक बस में 25 से अधिक यात्री सवार नहीं होंगे.
पढ़ें- जोधपुर में ठेकों पर उमड़ा हुजूम, तो धारा 144 तोड़ने पर पुलिस ने शराब प्रेमियों पर बरसाईं लाठियां
वहीं रोडवेज बस के कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार से रोडवेज सेवा शुरू होने से न केवल लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी, बल्कि लाइफ लाइन पटरी पर आनी भी शुरू हो जाएगी. साथ ही बताया कि रोडवेज सेवा शुरू होने से राजस्व को भी फायदा होगा. राजस्थान रोडवेज प्रबंधन के अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि बसों में सफर करने वाले लोगों को निर्धारित दूरी पर बिठाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करवाई जाए.