श्रीगंगानगर. नशा एक राष्ट्रीय समस्या का रूप ले चुका है. करोड़ों लोग नशे की समस्या से ग्रस्त हैं. देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से 15 अगस्त 2020 को देश के 272 जिलों में नशा मुक्त अभियान चलाए जाने की बात कही थी. इसी प्रकार नशे के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इसी के तहत अभियान चलाकर लगातर कार्रवाई की जा रही है. रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस थाना जवाहरनगर, कोतवाली और चुनावढ़ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 46,770 नशीली गोलियां जब्त की है.
पहली कार्रवाई में जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर के पार्क के गेट के पास आरोपी राधेश्याम अग्रवाल (39 साल) को 16 हजार 500 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. इसी तरह से दूसरी कार्रवाई में कोतवाली थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार ने गुप्ता बाल भारती स्कूल के पास विनोबा बस्ती की ओर से जाने वाली सड़क पर अभियुक्त मनीष मल्होत्रा (उम्र 42 साल) को 90 डिब्बों में कुल 30 हजार अवैध ट्रोमाडोल नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है.
ये पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
तीसरी कारवाई में चुनावढ़ थाना पुलिस ने बस स्टैंड 9 जी छोटी के पास राजेश उर्फ चिलिया (उम्र 35 साल) और राजू सिंह (उम्र 37 साल) को 270 ट्रामाडोल नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों थाना में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आगे की जांच थाना अधिकारी सदर हनुमाना राम विश्नोई और थानाधिकारी पुरानीआबादी रणजीत सिंह सेवदा को दी गई है. इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है.