ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में शांतिपूर्ण रूप से हुआ पंचायत चुनाव

श्रीगंगानगर में सोमवार को अनूपगढ़ पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हुआ. चुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन चाक-चौबंद दिखे. वहीं संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजेशन और मास्क के बगैर मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया.

पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020
चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हुआ
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:04 PM IST

श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में सोमवार को चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हुआ. क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव के लिए मतदाता सुबह से ही लम्बी कतारों में खड़े रहे. प्रथम चरण में अनूपगढ़ में मतदान करवाया जा रहा है.

बता दें कि अनूपगढ़ ग्राम पंचायत समिति के प्रथम फेस में 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव पहले ही करवा दिए गए थे. यह कार्य करोना काल से पूर्व ही कर लिया गया था. पंचायती राज चुनाव का मामला कई माह तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था. उसके बाद की स्थिति में सरकार ने चुनाव कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया था.

हाईकोर्ट ने नई ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर रोक लगाई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले में संशोधन कर दिया था. इस तरह से मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था और नई ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर स्थिति साफ हुई तो इसके बाद करोना वायरस ने दस्तक दे दी थी. जिस कारण मामला अटक कर रह गया था.

अब सरकार ने प्रदेश में शेष रही ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाने का निर्णय लिया है. इसी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनूपगढ़ क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जा रहे हैं. चुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखी. पंचायत चुनाव के लिए सुबह से ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी नजर आई.

पढ़ेंः कृषि बिल के विरोध में CM गहलोत ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कहीं से भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. दूसरे चरण का मतदान 3 अक्टूबर को होगा. इसमें अनूपगढ़ से घडसाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लाइनें लगी नजर आई. महिलाएं मतदान को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रही थी. वहीं संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजेशन और मास्क के बगैर मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया.

श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में सोमवार को चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हुआ. क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव के लिए मतदाता सुबह से ही लम्बी कतारों में खड़े रहे. प्रथम चरण में अनूपगढ़ में मतदान करवाया जा रहा है.

बता दें कि अनूपगढ़ ग्राम पंचायत समिति के प्रथम फेस में 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव पहले ही करवा दिए गए थे. यह कार्य करोना काल से पूर्व ही कर लिया गया था. पंचायती राज चुनाव का मामला कई माह तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था. उसके बाद की स्थिति में सरकार ने चुनाव कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया था.

हाईकोर्ट ने नई ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर रोक लगाई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले में संशोधन कर दिया था. इस तरह से मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था और नई ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर स्थिति साफ हुई तो इसके बाद करोना वायरस ने दस्तक दे दी थी. जिस कारण मामला अटक कर रह गया था.

अब सरकार ने प्रदेश में शेष रही ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाने का निर्णय लिया है. इसी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनूपगढ़ क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जा रहे हैं. चुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखी. पंचायत चुनाव के लिए सुबह से ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी नजर आई.

पढ़ेंः कृषि बिल के विरोध में CM गहलोत ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कहीं से भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. दूसरे चरण का मतदान 3 अक्टूबर को होगा. इसमें अनूपगढ़ से घडसाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लाइनें लगी नजर आई. महिलाएं मतदान को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रही थी. वहीं संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजेशन और मास्क के बगैर मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.