ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में मोबाइल स्नैचर्स का आतंक, आये दिन राहगीरों को बना रहे अपना निशाना

शहर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. बीते एक सप्ताह के दौरान मोबाइल स्नैचिंग की 5 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में सहयोग मार्ग पर पानी की टंकी के पास बाइक सवार दो बदमाश बिजली निगम के लाइनमैन सुशील कुमार से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. वहीं, दूसरी तरफ पुरानी आबादी थाना पुलिस के पीछे कोचिंग करके निकल रहे युवक का बाइक सवार बदमाशों ने मोबइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

Mobile snatching in sriganganagar, sriganganagar news
श्रीगंगानगर में मोबाइल स्नैचर्स का आतंक....
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:52 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. बीते एक सप्ताह के दौरान मोबाइल स्नैचिंग की 5 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में सहयोग मार्ग पर पानी की टंकी के पास बाइक सवार दो बदमाश बिजली निगम के लाइनमैन सुशील कुमार से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. वहीं, दूसरी तरफ पुरानी आबादी थाना पुलिस के पीछे कोचिंग करके निकल रहे युवक का बाइक सवार बदमाशों ने मोबइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

शहर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है...

लाइनमैन सुशील कुमार से घटना की जानकारी लेकर कोतवाली थाने में सूचना दी. इस पर कोतवाली से एसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई तथा पास में लगे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं. इसी तरह पुरानी आबादी थाने के पीछे हुई घटना के बाद पुरानी आबादी थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों को पहचानने में जुटी है.

पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर किया लूट का प्रयास

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, सद्भावना नगर जीएसएस पर ड्यूटी कर साइकिल से अग्रसेन नगर में किराए के मकान पर जा रहा था. यहां पानी की टंकी के पास पीछे आए बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीना और तेजी से तेज गति से चले गए. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. बता दें कि 3 दिन पहले बसंती चौक से एक राहगीर का बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीन ले गए थे. इसी तरह वर्धाआश्रम रोड से भी गुरुवार को एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लेने की घटना सामने आई थी. इलाके के लोगों का कहना है कि संबंध में एसपी से मिलकर मोबाइल फोन छीनने की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी.

श्रीगंगानगर. शहर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. बीते एक सप्ताह के दौरान मोबाइल स्नैचिंग की 5 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में सहयोग मार्ग पर पानी की टंकी के पास बाइक सवार दो बदमाश बिजली निगम के लाइनमैन सुशील कुमार से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. वहीं, दूसरी तरफ पुरानी आबादी थाना पुलिस के पीछे कोचिंग करके निकल रहे युवक का बाइक सवार बदमाशों ने मोबइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

शहर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है...

लाइनमैन सुशील कुमार से घटना की जानकारी लेकर कोतवाली थाने में सूचना दी. इस पर कोतवाली से एसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई तथा पास में लगे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं. इसी तरह पुरानी आबादी थाने के पीछे हुई घटना के बाद पुरानी आबादी थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों को पहचानने में जुटी है.

पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर किया लूट का प्रयास

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, सद्भावना नगर जीएसएस पर ड्यूटी कर साइकिल से अग्रसेन नगर में किराए के मकान पर जा रहा था. यहां पानी की टंकी के पास पीछे आए बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीना और तेजी से तेज गति से चले गए. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. बता दें कि 3 दिन पहले बसंती चौक से एक राहगीर का बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीन ले गए थे. इसी तरह वर्धाआश्रम रोड से भी गुरुवार को एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लेने की घटना सामने आई थी. इलाके के लोगों का कहना है कि संबंध में एसपी से मिलकर मोबाइल फोन छीनने की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.