श्रीगंगानगर: शहर के भगत सिंह चौक स्थित फूलों की दुकान में घुसकर युवती ने तोड़फोड़ किया. वहीं, मालिक सूरज को अपनी दुकान के बाहर झगड़ रहे युवक-युवती को छुड़ाना उस समय महंगा पड़ गया, जब आपस में झगड़ रहे ये युवक युवती ने सूरज की दुकान में घुसकर ना केवल सूरज से मारपीट करने लगे बल्कि दुकान में तोड़फोड़ भी करने लगे. अचानक हुए इस झगड़े से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. झगड़े में शामिल एक युवती ने मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करते हुए मौके पर कवरेज कर रहे कैमरे छीनने की कोशिश की.
दुकान मालिक सूरज ने बताया कि दुकान के बाहर आकाश सोनी नामक युवक के साथ एक लड़की झगड़ा कर रही थी. इसी दौरान लड़की ने कुछ लड़कों को फोन करके मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुचे लड़को ने आकाश सोनी की पिटाई शुरू कर दी. खुद का बचाव करने के लिए जब आकाश सोनी फूलों की दुकान में घुसा तो वहां भी इस लड़की के साथ आए युवकों ने दुकान में घुसकर आकाश सोनी से मारपीट करने लगे.
इस दौरान दुकानदार सूरज ने उनसे लड़ाई नहीं करने को कहां तो इन लोगो ने सूरज और उसकी दुकान में काम कर रहे बाकी लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और मौके पर पुलिस पहुंच गई.
पढ़ें- धारा 370 हटने के बाद पहली शादी, जम्मू की बेटी बनीं श्रीगंगानगर की बहू
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने झगड़ा कर रहे सभी लोगो को कोतवाली थाने लेकर गई. बाद में युवती और उसके परिजनों ने माफी मांग कर दूसरे पक्ष से राजीनामा कर लिया. इस प्रकार सरेआम युवती द्वारा कानून हाथ मे लेकर की गई इस हरकत से हर कोई आश्चर्यचकित नजर आया.