ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की मुहिम आजादी 'काले पानी' से का असर, श्रीगंगानगर की जनता ने जताया आभार

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 12:03 AM IST

राजस्थान के लिए जीवनदायिनी कहे जाने वाली इंदिरा गांधी नहर में पिछले कई वर्षों से पंजाब के कल कारखानों बुड्ढा नाला से दूषित और जहरीला पानी आ रहा था. इस दूषित पानी से कई गंभीर बीमारियां भी फैली है. साथ ही इस दूषित पानी को लेकर बड़े आंदोलन चलाए गए. ईटीवी भारत के ओर से चलाई गई मुहिम काले पानी से आजादी का असर हुआ कि पंजाब सरकार ने 650 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. वहीं इस मुहिम को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.

azadi kale pani se, shriganganagar news, rajasthan news, 650 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, आजादी 'काले पानी' से
आजादी 'काले पानी' से

श्रीगंगानगर. पंजाब से बहकर राजस्थान आने वाली नहरों में आ रहा केमिकल युक्त पानी राजस्थान के 5 जिलों में बीमारियां दे रहा है. राजस्थान की गंगनहर और इंदिरा गांधी नहर में काले पानी के आने से लोगों में भयंकर बीमारियां फैलती जा रही है. काले पानी से आजादी के लिए ईटीवी भारत की स्पेशल मुहिम शुरू की थी, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है.

बुड्ढा नाला की सफाई करने के लिए बजट स्वीकार

ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी के बाद केंद्र और पंजाब सरकार हरकत में आई है. दोनों सरकारों ने मिलकर पंजाब में बहने वाला बुड्ढा नाला जिसमें औद्योगिक फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त गंदा पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है. उसकी सफाई करने के लिए अब पंजाब सरकार ने 650 करोड़ रुपए का बजट स्वीकार किया हैं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला

ऐसे में आने वाले दिनों में बुड्ढा नाले की सफाई होने से ना केवल काले पानी से आजादी मिलेगी बल्कि दूषित पानी से लोगों को बचाया जा सकेगा. ईटीवी भारत ने ग्राउंड लेवल पर जाकर रिपोर्टिंग करते हुए ना केवल गंगानगर में बल्कि पंजाब में भी बताया था कि किस प्रकार से लोग काले पानी से बीमारियों की जकड़न में आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी में हम उन घरों तक भी पहुंचे थे जिनमें काले पानी के कारण कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है. ईटीवी भारत की मुहिम का ही असर है कि केंद्र और पंजाब की सरकार ने अब इस काले पानी का जनक कहा जाने वाले बुड्ढे नाले की सफाई करने की तैयारी शुरू की है.

श्रीगंगानगर. पंजाब से बहकर राजस्थान आने वाली नहरों में आ रहा केमिकल युक्त पानी राजस्थान के 5 जिलों में बीमारियां दे रहा है. राजस्थान की गंगनहर और इंदिरा गांधी नहर में काले पानी के आने से लोगों में भयंकर बीमारियां फैलती जा रही है. काले पानी से आजादी के लिए ईटीवी भारत की स्पेशल मुहिम शुरू की थी, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है.

बुड्ढा नाला की सफाई करने के लिए बजट स्वीकार

ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी के बाद केंद्र और पंजाब सरकार हरकत में आई है. दोनों सरकारों ने मिलकर पंजाब में बहने वाला बुड्ढा नाला जिसमें औद्योगिक फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त गंदा पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है. उसकी सफाई करने के लिए अब पंजाब सरकार ने 650 करोड़ रुपए का बजट स्वीकार किया हैं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला

ऐसे में आने वाले दिनों में बुड्ढा नाले की सफाई होने से ना केवल काले पानी से आजादी मिलेगी बल्कि दूषित पानी से लोगों को बचाया जा सकेगा. ईटीवी भारत ने ग्राउंड लेवल पर जाकर रिपोर्टिंग करते हुए ना केवल गंगानगर में बल्कि पंजाब में भी बताया था कि किस प्रकार से लोग काले पानी से बीमारियों की जकड़न में आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी में हम उन घरों तक भी पहुंचे थे जिनमें काले पानी के कारण कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है. ईटीवी भारत की मुहिम का ही असर है कि केंद्र और पंजाब की सरकार ने अब इस काले पानी का जनक कहा जाने वाले बुड्ढे नाले की सफाई करने की तैयारी शुरू की है.

Intro:श्रीगंगानगर : पंजाब से बहकर राजस्थान आने वाली नहरो में आ रहा केमिकल युक्त पानी राजस्थान के 5 जिलों में बीमारियां दे रहा है।राजस्थान की गंगनहर व इंदिरा गांधी नहर में काले पानी के आने से लोगों में भयंकर बीमारियां फैलती जा रही है। काले पानी से आजादी के लिए ईटीवी भारत की स्पेशल मुहिम शुरू की थी। जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी के बाद केंद्र व पंजाब सरकार हरकत में आई है। दोनों सरकारों ने मिलकर पंजाब में बहने वाला बुड्ढा नाला जिसमें औद्योगिक फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त गंदा पानी नहरो में छोड़ा जा रहा है। यही काला पानी राजस्थान की नहरों में लंबे समय से आ रहा है।




Body:पंजाब सरकार बुड्ढा नाला की सफाई करने के लिए अब 650करोड रुपए का बजट स्वीकार किया हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में बुड्ढा नाले की सफाई होने से ना केवल काले पानी से आजादी मिलेगी बल्कि दूषित पानी से लोगों को बचाया जा सकेगा। ईटीवी भारत ने ग्राउंड लेवल पर जाकर रिपोर्टिंग करते हुए ना केवल गंगानगर जिले में बल्कि पंजाब में भी बताया था कि किस प्रकार से लोग काले पानी से बीमारियों की जकड़न में आ रहे हैं। ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी में हम उन घरों तक भी पहुंचे थे जिनमें काले पानी के कारण कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है। ईटीवी भारत की मुहिम का ही असर है कि केंद्र व पंजाब की सरकार ने अब इस काले पानी का जनक कहा जाने वाले बुड्ढे नाले की सफाई करने की तैयारी शुरू की है।

बाईट : मानक शर्मा,नेता
बाईट : अजीतपाल,एडवोकेट
बाईट : रमेश सिंघल,कर्मचारी।
बाईट : ताराचंद,अध्यापक।


Conclusion:ईटी भारत की मुहिम का असर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.