श्रीगंगानगर. बढ़ती महंगाई से परेशान जनता केंद्र सरकार के खिलाफ अपने विरोध के स्वर तेज करने लगी है. महंगाई की मार से अब लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है. देशभर में सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रहे जिले के लोग अब महंगाई से त्रस्त नजर आने लगे है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया है.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां बढ़ती महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का विरोध प्रकट किया है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तेजी से बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से मांग की है. आक्रोश रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर यात्रा करके केंद्र सरकार को संदेश दिया है कि अगर केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के भाव कम नहीं करेगी तो लोगों को अब बेलगाड़ी का सहारा लेना पड़ेगा.
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में बेच रही है. ऐसे में यहां के लोग अब पेट्रोल-डीजल की गाड़िया नहीं चला पा रहे है. भगत सिंह चौक से बैलगाड़ी पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया.
पढ़ें- राजस्थान में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से 20 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से जिले के लोगों पर भारी आर्थिक संकट की मार पड़ रही है. सोमवार को श्रीगंगानगर जिले में 113 रुपए प्रती लीटर पेट्रोल बिक रहा है, जो की देश में सबसे ज्यादा कीमत है. आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल कर ले तो आम आदमी को महगें पेट्रोल डीजल से राहत मिलेगी