श्रीगंगानगर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि संसाधन भी कम पड़ने लगे हैं. इस महामारी से निपटने के लिए सभी को मिलकर मुकाबला करना होगा. गहलोत रविवार को श्रीगंगानगर में राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और चितौड़गढ़ मेडिकल काॅलेज के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सभी का उद्देश्य मिलकर संक्रमितों की संख्या में कमी लाना है. उन्होंने कहा कि अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो संसाधन कितने भी क्यों ना हो, कम पड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में सुधार को लेकर जोधपुर में एम्स की शुरूआत के बाद राजस्थान में लगातार चिकित्सा तंत्र को मजबूत किया है. केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद भी इस क्षेत्र को आगे बढ़ाया तथा राजस्थान को सर्वाधिक 15 मेडिकल काॅलेज मिलना एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में मेडिकल काॅलेज बनाने का सपना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को उच्च प्राथमिकता दी जाए तथा डीआरडीओ द्वारा प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने का सुझाव दिया. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि देश में 22 एम्स संचालित है तथा 110 जिलो को मेडिकल काॅलेज के लिए चुना गया, जिनमें 75 मेडिकल काॅलेज निर्माण करने में से अकेले राजस्थान को 15 मेडिकल काॅलेज स्वीकृत किये. उन्होंने कहा कि मेडिकल तंत्र को मजबूत करने को लेकर भारत सरकार हरसंभव मदद कर रही है. पीजी में 29000 सीटो से बढ़ाकर 46000 कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास निरन्तर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए राजस्थान को 1.42 करोड़ डोज दी गई है.
यह भी पढ़ें- नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर मां का शव लेकर श्मशान घाट तक गए बेटे, किया अंतिम संस्कार
गंगानगर मेडिकल काॅलेज के वर्चुअल शिलाल्यास कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री एवं करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, गंगागनर विधायक राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, एसडीएम उम्मेद सिंह रतनु सहित अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।मेडिकल काॅलेज शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गंगानगर लोकसभा के संासद तथा पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए.