श्रीगंगानगर. शहर में कैटल फ्री अभियान समिति ने मंगलवार को नगर परिषद आयुक्त को मांग पत्र प्रेषित कर आवारा पशुओं को नंदीशाला भेजने साथ ही आवारा कुत्तों के लिए बड़ा बनाकर बाड़े में भेजने बाबत वार्ता की.
बता दें, कि शहर में आवारा पशुओं से लगातार हो रही दुर्घटनाओं और कई मौते होने के बाद नगर परिषद के खिलाफ लोगों को कई बार आक्रोश फूटा है. आवारा पशुओं का स्थाई समाधान करने के लिए शहर के कई सामाजिक संगठनों ने अभियान भी चलाया था, लेकिन बावजूद इसके आवारा पशुओं का सड़कों पर घूमना कम नहीं हुआ है. समिति के सदस्यों ने मांग रखी है कि शहर को आवारा पशुओं से मुक्त किया जाना चाहिए ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.
पढ़ेंः अलवरः किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान
वहीं, श्रीगंगानगर कैटल फ्री अभियान समिति द्वारा शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को नंदीशाला मे भेजने की मांग करते हुए इनका स्थाई समाधान की बात कहीं हैं. समिति की मांग है कि सरकार नंदीशाला बनाकर ऐसे आवारा पशुओं को उनमें रखने के लिए हर साल नगर परिषद को बजट जारी करती है, लेकिन बावजूद इसके आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में नगर परिषद द्वारा बनाई गई नंदीशाला में इन आवारा पशुओं को भेजा जाए, ताकि शहर में आवारा पशुओं से हो रही घटनाओं पर रोक लग सके.