श्रीगंगानगर. शहर के मुख्य बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने और आए दिन होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस नींद से जागी है. इसी क्रम में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुचारू बनाने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए गोल बाजार में एक अभियान चलाया. जिसके तहत सड़क और थड़ो पर रखे सामान को जब्त किया.
इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों और रेहड़ी वालों से यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाइश भी की. यातायात पुलिसकर्मियों ने गोल बाजार क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सड़कों और थड़ो पर रखे विभिन्न प्रकार के सामान को जब्त किया. इस दौरान जब कई दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस ने उनसे यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाइश की.
पुलिसकर्मी रामभज और उदयभान ने दुकानदारों को समझाया कि यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए सड़कों पर सामान रखना सही नहीं है, इनसे दुर्घटना हो सकती है. पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों से सफेद लाइन के पीछे सामान और वाहन रखने की हिदायत देते हुए चेताया कि भविष्य में भी समान जब्ती की कार्रवाई जारी रहेगी.
पढ़ेंः खेलते-खेलते ट्यूबवेल पर बने पानी के हौद में गिरे दो बच्चे, गई जान
बता दें कि मुख्य बाजार में पिछले कई दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था खराब रहने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं और रही थी. पिछले दिनों शहर के मुख्य तहबाजार में एक ट्रक दुकान में अनियंत्रित होकर घुस गया था. इस दुर्घटना में एक दुकानदार भी घायल हो गया था. जिसको देखते हुए कुछ व्यापारियों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आक्रोश प्रकट किया था. अब ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाकर शहर के मुख्य बाजार में व्यवस्था सुचारू करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कह रही है.