ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 18 हजार की रिश्वत के साथ परिचालक गिरफ्तार - SRIGANGANAGAR NEWS IN HINDI

श्रीगंगानगर. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शनिवार को रायसिंहनगर में कार्रवाई करते हुए एक परिचालक को 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिचालक ने यह राशि अनूपगढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक के लिए लेना बताई है.

ACB action in Sriganganagar, श्रीगंगानग में ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 5:17 PM IST

श्रीगंगानगर. एसीबी टीम द्वारा परिचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद अब चीफ मैनेजर के खिलाफ एसीबी जांच करने में जुटी है. एसीबी के चौकी प्रभारी एडिशनल एसपी राजेंद्र ढिढारिया ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने रामस्वरूप नामक परिचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि उसने अनूपगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक के नाम पर लेने की बात कही है जिसकी अब जांच की जा रही है.

श्रीगंगानगर में ACB की बड़ी कार्रवाई

ब्यूरो के अनुसार परिवादी अरविंद कुमार दंतोर निवासी ने रिपोर्ट दी थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. अरविंद कुमार ने दी गई शिकायत में बताया था कि वह रोडवेज के साथ अनुबंध करते हुए अपनी बस को चलाना चाहता है. इसके लिए उसने सारथी योजना के तहत आवेदन किया था. राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस के शेड्यूल संख्या 54-55 का ठेका दिलाने के लिए प्रयासरत था.

ये भी पढ़ें:कल से रेलवे का ई-टिकट खरीदना होगा महंगा

परिवादी का आरोप है कि अनूपगढ़ आगार के परिचालक रामस्वरूप रायसिंहनगर का रहने वाला है, उसने ऑफर दिया कि वह चीफ मैनेजर अब्दुल कलाम से उसका काम करवा सकता है. रामस्वरूप ने इसके लिए उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. ब्यूरो अधिकारियों के अनुसार शिकायत का 28 और 30 अगस्त को सत्यापन करवाया गया. सत्यापन कार्रवाई के दौरान 18 हजार में सौदा तय हो गया था.

इसी सिलसिले में शनिवार को परिवादी को 18 हजार रुपये की राशि रंग लगे हुए दी गई. परिवादी ने राशि आरोपी परिचालक रामस्वरूप को दी तो तुरंत एसीबी की टीम ने छापा मार कर उसको गिरफ्तार कर लिया. फिर एसीबी टीम ने रामस्वरूप के कब्जे से राशि बरामद कर ली. एसीबी की कार्रवाई की जानकारी मिलने पर रायसिंहनगर बस अड्डे पर मौके पर भीड़ जुट गई. वहीं मामले में अनूपगढ़ आगार के चीफ मैनेजर की भूमिका की जांच की जा रही है.

श्रीगंगानगर. एसीबी टीम द्वारा परिचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद अब चीफ मैनेजर के खिलाफ एसीबी जांच करने में जुटी है. एसीबी के चौकी प्रभारी एडिशनल एसपी राजेंद्र ढिढारिया ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने रामस्वरूप नामक परिचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि उसने अनूपगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक के नाम पर लेने की बात कही है जिसकी अब जांच की जा रही है.

श्रीगंगानगर में ACB की बड़ी कार्रवाई

ब्यूरो के अनुसार परिवादी अरविंद कुमार दंतोर निवासी ने रिपोर्ट दी थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. अरविंद कुमार ने दी गई शिकायत में बताया था कि वह रोडवेज के साथ अनुबंध करते हुए अपनी बस को चलाना चाहता है. इसके लिए उसने सारथी योजना के तहत आवेदन किया था. राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस के शेड्यूल संख्या 54-55 का ठेका दिलाने के लिए प्रयासरत था.

ये भी पढ़ें:कल से रेलवे का ई-टिकट खरीदना होगा महंगा

परिवादी का आरोप है कि अनूपगढ़ आगार के परिचालक रामस्वरूप रायसिंहनगर का रहने वाला है, उसने ऑफर दिया कि वह चीफ मैनेजर अब्दुल कलाम से उसका काम करवा सकता है. रामस्वरूप ने इसके लिए उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. ब्यूरो अधिकारियों के अनुसार शिकायत का 28 और 30 अगस्त को सत्यापन करवाया गया. सत्यापन कार्रवाई के दौरान 18 हजार में सौदा तय हो गया था.

इसी सिलसिले में शनिवार को परिवादी को 18 हजार रुपये की राशि रंग लगे हुए दी गई. परिवादी ने राशि आरोपी परिचालक रामस्वरूप को दी तो तुरंत एसीबी की टीम ने छापा मार कर उसको गिरफ्तार कर लिया. फिर एसीबी टीम ने रामस्वरूप के कब्जे से राशि बरामद कर ली. एसीबी की कार्रवाई की जानकारी मिलने पर रायसिंहनगर बस अड्डे पर मौके पर भीड़ जुट गई. वहीं मामले में अनूपगढ़ आगार के चीफ मैनेजर की भूमिका की जांच की जा रही है.

Intro:श्रीगंगानगर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर की टीम ने शनिवार को रायसिंहनगर में कार्यवाही करते हुए एक परिचालक को 18000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिचालक ने यह राशि अनूपगढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक के लिए लेना बताई है।




Body:एसीबी टीम द्वारा परिचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद अब चीफ मैनेजर के खिलाफ एसीबी जांच करने में जुटी है। एसीबी के चौकी प्रभारी एडिशनल एसपी राजेंद्र ढिढारिया ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने रामस्वरूप नामक परिचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि उसने अनूपगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक के नाम पर लेने की बात कही है।जिसकी अब जांच की जा रही है। ब्यूरो के अनुसार परिवादी अरविंद कुमार दंतोर निवासी ने रिपोर्ट दी थी। जिसके आधार पर यह कार्यवाही की गई है। अरविंद कुमार ने दी गई शिकायत में बताया था कि वह रोडवेज के साथ अनुबंध करते हुए अपनी बस को चलाना चाहता है। इसके लिए उसने सारथी योजना के तहत आवेदन किया था। राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस के शेड्यूल संख्या 54-55 का ठेका दिलाने के लिए प्रयासरत था। परिवादी का आरोप है कि अनूपगढ़ आगार के परिचालक रामस्वरूप रायसिंहनगर का रहने वाला है। उसने ऑफर दिया कि वह चीफ मैनेजर अब्दुल कलाम से उसका काम करवा सकता है। रामस्वरूप ने इसके लिए उससे 20000 रुपये की रिश्वत की मांग की। ब्यूरो अधिकारियों के अनुसार शिकायत का 28 व 30 अगस्त को सत्यापन करवाया गया। सत्यापन कार्यवाही के दौरान 18000 रुपये में सौदा तय हो गया था। इसी सिलसिले में शनिवार को परिवादी को 18000 रुपये की राशि रंग लगे हुए दी गई। परिवादी ने राशि आरोपी परिचालक रामस्वरूप को दी तो तुरंत एसीबी की टीम ने छापा मार कर उसको गिरफ्तार कर लिया। फिर एसीबी टीम ने रामस्वरूप के कब्जे से राशि बरामद कर ली। एसीबी की कार्यवाही की जानकारी मिलने पर रायसिंहनगर बस अड्डे पर तमाशबीन की मौके पर भीड़ जुट गई। वही मामले में अनूपगढ़ आगार के चीफ मैनेजर की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर उनके खिलाफ साक्ष्य मिलते हैं तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

बाइट : राजेंद्र ढिढारिया,एडिशनल एसपी एसीबी।


Conclusion:एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा परिचालक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.