श्रीगंगानगर. केंद्रीय कारागृह में कैदी को वीआईपी सुविधा व मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के मामले में एक एसीबी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कारागृह में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत है. जुगल किशोर को एसीबी ने 35000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा. एसीबी ने आरोपी नर्सिंगकर्मी को एसीबी न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है.
रिश्वतखोर एलटी जुगल किशोर का मूल पदस्थापन पीएचसी कोनी में है. वह लंबे समय से जेल की डिस्पेंसरी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात था. 10 दिन पहले ही आरोपी की प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म हो गई थी. लेकिन जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए दोबारा प्रतिनियुक्ति करने का पत्र सीएमएचओ कार्यालय को लिखा था. एसीबी रिश्वत प्रकरण में जेल प्रशासन की भूमिका की भी जांच कर रही है. केंद्रीय कारागार में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से नशे और मोबाइल भेजने की खबरें आती रही हैं. जिसके बाद कई बार पुलिस प्रशासन की टीमों ने छापामारी भी की. केंद्रीय कारागृह में वीआईपी सुविधा के नाम पर वसूली का धंधा कितना बड़ा है. अब एसीबी की जांच में सामने आएगा.
पढ़ें: भरतपुर : नदबई पहुंचे विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर भड़के लोग, विरोध का Video Viral
मैनेजर और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
वहीं दूसरे मामले में केसीसी लिमिट बनवाने की एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए मैनेजर और सहयोगी को एसीबी गंगानगर की टीम ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने रिश्वतखोर मैनेजर व दलाल गुरभेज सिंह को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. एसीबी टीम ने अनूपगढ़ के गांव 12 K निवासी रमनदीप की शिकायत पर बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा मैनेजर विजयपाल व दलाल गुरभेज सिंह को 10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
जिले में अचानक से लॉकडाउन घोषित
जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार दोपहर 2 बजे से लॉकडाउन घोषित कर दिया. रविवार को लॉकडाउन पहले से ही घोषित है. ऐसे में अब लॉकडाउन सोमवार सुबह तक प्रभावी रहेगा. अचानक दोपहर 2 बजे लॉकडाउन घोषित करने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूर्व में इस तरह के कोई आदेश प्रशासन की तरफ से नहीं थे. अचानक हुई इस घोषणा से व्यापारियों में रोष है. उनका कहना है कि यह निर्णय 1 दिन पहले बताना चाहिए था.
जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसमें कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने को लेकर चर्चा हुई. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद दोपहर 2 बजे लॉकडाउन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि अब सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में मेडिकल सेवाएं, दूध की सेवाएं, सुचारू रूप से चालू रहेंगी. वहीं जीरो मोबिलिटी एरिया में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. घोषित लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसें व निजी वाहनों से शहर में आने वालों को छूट रहेगी. मेडिकल इमरजेंसी के लिए जाने वालों लोगों को भी राहत मिलेगी. कोरोना संक्रमण को लेकर आगामी शनिवार व रविवार को भी लॉकडाउन रहेगा.