श्रीगंगानगर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की श्रीगंगानगर की टीम ने बुधवार को रायसिंहनगर में कार्रवाई (ACB Action in Sriganganagar) करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. लक्खा हाकम ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा को एसीबी टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है.
एसीबी श्रीगंगानगर के डीएसपी भूपेंद्र सोनी के निर्देशन में इस कार्रवाई (ACB Action in Sriganganagar) को अंजाम दिया गया है परिवादी कृष्ण लाल वर्मा ने भ्रष्टाचार निरोधक में शिकायत दर्ज करवाई गई थी की ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा पट्टा नवीनीकरण को लेकर 16 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है. पट्टा नवीनीकरण रिश्वत राशि के रूप में 10 हजार रुपए देना तय किया गया. एसीबी की टीम ने मामला दर्ज कर शिकायत का सत्यापन करवाया. शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने बुधवार को सुरेश मीणा को उसके निवास से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- ACB Action in Jaipur: राजस्व पटवारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बता दें, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा के पास वर्तमान में 2 ग्राम पंचायतों का कार्यभार है. लंबे समय से पंचायत समिति में भ्रष्टाचार मामले भी उजागर होते रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की कार्रवाई के बाद पंचायत समिति में हड़कंप मचा हुआ है. ग्राम विकास अधिकारी वार्ड नंबर 2 में स्थित आलीशान कोठी में किराए पर रहता था. एसीबी अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में सर्च अभियान जारी है.