ETV Bharat / city

SPECIAL : सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां...देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा

ये बहादुर बेटियां सीमा पर मुस्तैद हैं. ताकि आप और हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकें. ये बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं. देश की सीमाओं की रक्षा कर रही ये बेटियां बेहद रोमांचित हैं. बीएसएफ में शामिल होकर देश की सीमाओं की रक्षा करती इन बेटियों पर देश को गर्व है.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
देश की जांबाज बेटियां
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:08 AM IST

श्रीगंगानगर. महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय उद्देश्य महिलाओं की प्रगति और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना है. यही कारण है कि अब महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं रही हैं. अब महिलाएं देश के भीतर ही नहीं बल्कि सरहदों पर भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रही हैं. देखिये ये रिपोर्ट...

देश की जांबाज बेटियों की कहानी

ये बहादुर बेटियां सीमा पर मुस्तैद हैं ताकि आप और हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकें. ये बेटियां हैं जो किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं. देश की सीमाओं की रक्षा कर रही ये बेटियां बेहद रोमांचित हैं. बीएसएफ में शामिल होकर देश की सीमाओं की रक्षा करती इन बेटियों को इस काम में गर्व महसूस होता है.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
सीमापार से होने वाली घुसपैठ को भी करती हैं विफल

दुष्टों का संहार करने वाली मां दुर्गा के आह्वान के लिए मंत्र का जाप किया जाता है. राक्षस महिषासुर का दमन करने के लिए मां दुर्गा की उत्पत्ति की कथा तो हमने सुनी है लेकिन वर्तमान में भी मां दुर्गा की कुछ ऐसी ही प्रतिरूप महिलाएं पड़ोसी मुल्क से रक्षा करने के लिए हाड़ कंपा देने वाली सर्दी हो या बदन को झुलसा देने वाली गर्मी, हर विपरीत मौसम में सीमा पर मुस्तैदी से डटी रहती हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां

पढ़ें- रेलवे ने सहायक लोको पायलट महिला को लगाया, ड्राइवर ने ट्रेन चलाने से ही कर दिया मना

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आपको सीमा पर तैनात कुछ ऐसी ही बीएसएफ की महिला जवानों से परिचय करा रहे हैं जो ड्यूटी के समय बॉर्डर पर मां दुर्गा, युद्ध के समय मां काली और घर में लक्ष्मी और मां शारदा की का रूप लिए हैं. देश सेवा का दायित्व अपने कंधों पर लेकर यह बेटियां कड़ी ट्रेनिंग के बाद सीमा सुरक्षा बल का अहम हिस्सा बनती है.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
देश की जांबाज बेटियां

देश की सीमाओं पर अपनी ड्यूटी दे रही ये वीर बेटियां अपने आप को भाग्यशाली समझ रही है. तभी तो वे हजारों मील दूर पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हमारी सीमाओ की बुलंद हौसलों के साथ रक्षा कर रही है. श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगती सीमा चौकियों पर बीएसएफ की महिला जांबाज सिपाहियों की टोलियां सरहद की रक्षा के लिए बुलंद हौसलों के साथ पेट्रोलिंग करते अक्सर नजर आती हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा

कड़ाके की ठंड हो या लू के थपेड़ों से बदन को झुलसा देने वाली गर्मी, तमाम विषम परिस्थितियों को हराते हुए ड्यूटी कर रही बॉर्डर की ये बहादुर बेटियां उन महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो खुद को कमतर आंकती हैं. श्रीगंगानगर सेक्टर की करीब 210 किलोमीटर लंबी बॉर्डर लाइन पर 50 से अधिक महिला प्रहरी और अधिकारी तैनात हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
बुलंद हौसलों के साथ पेट्रोलिंग

पेट्रोलिंग के दौरान कई ऐसे मौके भी आए जब बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को इन महिला जवानों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ नापाक हरकत को विफल करते हुए दुश्मन को धूल चटाई है. बीएसएफ में अब महिलाओं को मौका देकर न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. बल्कि देश भक्ति की भावना भी जागृत की जा रही है. ताकि आने वाले समय में देश के लिए महिलाएं घर के चूल्हा चौके से निकलकर देश की सेवा करने में अहम योगदान देकर एक मिसाल कायम कर सकें.

पढ़ें- Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात

महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में उनकी उपस्थिति काबिले तारीफ है. ऐसे में अब बीएसएफ में भर्ती होकर सीमाओं पर अपनी चौकस निगाहों से न केवल दुश्मन की हर नापाक हरकत को नाकाम कर रही हैं बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी तेजी से मजबूती दे रही हैं. जिससे समाज की बाकी महिलाएं इन से प्रेरणा लेकर आगे आ रही हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
श्रीगंगानगर सेक्टर की करीब 210 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा

बीएसएफ की महिला प्रहरी बताती हैं कि बीएसएफ में भर्ती होकर वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मुश्किल ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं. ये महिला प्रहरी देश की उन महिलाओं के लिए एक मिसाल से कम नहीं हैं जो खुद को कमजोर समझकर घर की चार दिवारी से बाहर नहीं निकलना चाह्ती.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर महिला जवान

इनकी मानें तो बीएसएफ में आने से न केवल इनका सम्मान बढ़ा है बल्कि देश की सरहदों पर ड्यूटी कर दुश्मनों से भारत माता की रक्षा करने का मौका भी मिला है.

श्रीगंगानगर. महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय उद्देश्य महिलाओं की प्रगति और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना है. यही कारण है कि अब महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं रही हैं. अब महिलाएं देश के भीतर ही नहीं बल्कि सरहदों पर भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रही हैं. देखिये ये रिपोर्ट...

देश की जांबाज बेटियों की कहानी

ये बहादुर बेटियां सीमा पर मुस्तैद हैं ताकि आप और हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकें. ये बेटियां हैं जो किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं. देश की सीमाओं की रक्षा कर रही ये बेटियां बेहद रोमांचित हैं. बीएसएफ में शामिल होकर देश की सीमाओं की रक्षा करती इन बेटियों को इस काम में गर्व महसूस होता है.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
सीमापार से होने वाली घुसपैठ को भी करती हैं विफल

दुष्टों का संहार करने वाली मां दुर्गा के आह्वान के लिए मंत्र का जाप किया जाता है. राक्षस महिषासुर का दमन करने के लिए मां दुर्गा की उत्पत्ति की कथा तो हमने सुनी है लेकिन वर्तमान में भी मां दुर्गा की कुछ ऐसी ही प्रतिरूप महिलाएं पड़ोसी मुल्क से रक्षा करने के लिए हाड़ कंपा देने वाली सर्दी हो या बदन को झुलसा देने वाली गर्मी, हर विपरीत मौसम में सीमा पर मुस्तैदी से डटी रहती हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां

पढ़ें- रेलवे ने सहायक लोको पायलट महिला को लगाया, ड्राइवर ने ट्रेन चलाने से ही कर दिया मना

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आपको सीमा पर तैनात कुछ ऐसी ही बीएसएफ की महिला जवानों से परिचय करा रहे हैं जो ड्यूटी के समय बॉर्डर पर मां दुर्गा, युद्ध के समय मां काली और घर में लक्ष्मी और मां शारदा की का रूप लिए हैं. देश सेवा का दायित्व अपने कंधों पर लेकर यह बेटियां कड़ी ट्रेनिंग के बाद सीमा सुरक्षा बल का अहम हिस्सा बनती है.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
देश की जांबाज बेटियां

देश की सीमाओं पर अपनी ड्यूटी दे रही ये वीर बेटियां अपने आप को भाग्यशाली समझ रही है. तभी तो वे हजारों मील दूर पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हमारी सीमाओ की बुलंद हौसलों के साथ रक्षा कर रही है. श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगती सीमा चौकियों पर बीएसएफ की महिला जांबाज सिपाहियों की टोलियां सरहद की रक्षा के लिए बुलंद हौसलों के साथ पेट्रोलिंग करते अक्सर नजर आती हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा

कड़ाके की ठंड हो या लू के थपेड़ों से बदन को झुलसा देने वाली गर्मी, तमाम विषम परिस्थितियों को हराते हुए ड्यूटी कर रही बॉर्डर की ये बहादुर बेटियां उन महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो खुद को कमतर आंकती हैं. श्रीगंगानगर सेक्टर की करीब 210 किलोमीटर लंबी बॉर्डर लाइन पर 50 से अधिक महिला प्रहरी और अधिकारी तैनात हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
बुलंद हौसलों के साथ पेट्रोलिंग

पेट्रोलिंग के दौरान कई ऐसे मौके भी आए जब बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को इन महिला जवानों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ नापाक हरकत को विफल करते हुए दुश्मन को धूल चटाई है. बीएसएफ में अब महिलाओं को मौका देकर न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. बल्कि देश भक्ति की भावना भी जागृत की जा रही है. ताकि आने वाले समय में देश के लिए महिलाएं घर के चूल्हा चौके से निकलकर देश की सेवा करने में अहम योगदान देकर एक मिसाल कायम कर सकें.

पढ़ें- Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात

महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में उनकी उपस्थिति काबिले तारीफ है. ऐसे में अब बीएसएफ में भर्ती होकर सीमाओं पर अपनी चौकस निगाहों से न केवल दुश्मन की हर नापाक हरकत को नाकाम कर रही हैं बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी तेजी से मजबूती दे रही हैं. जिससे समाज की बाकी महिलाएं इन से प्रेरणा लेकर आगे आ रही हैं.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
श्रीगंगानगर सेक्टर की करीब 210 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा

बीएसएफ की महिला प्रहरी बताती हैं कि बीएसएफ में भर्ती होकर वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मुश्किल ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं. ये महिला प्रहरी देश की उन महिलाओं के लिए एक मिसाल से कम नहीं हैं जो खुद को कमजोर समझकर घर की चार दिवारी से बाहर नहीं निकलना चाह्ती.

India Pakistan border woman BSF jawan, Sriganganagar female BSF jawan, 50 military daughters guarding the border
श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर महिला जवान

इनकी मानें तो बीएसएफ में आने से न केवल इनका सम्मान बढ़ा है बल्कि देश की सरहदों पर ड्यूटी कर दुश्मनों से भारत माता की रक्षा करने का मौका भी मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.