श्रीगंगानगर. शहर में वकीलों वाली डिग्गी के पास गुरुवार को दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. इसके बाद घर के लोगों की ओर से शोर मचाने पर ये बदमाश भागने लगे, जिनमें वहां की भीड़ ने 2 लोगों को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी.
जानकारी के अनुसार घटना शहर के ब्लॉक 20-डी निवासी जितेंद्र वर्मा के घर की है, जहां हथियारबंद 5 बदमाश लूट के इरादे से घर में घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा. इस दौरान घर पर केवल तीन महिलाएं उपस्थित थी. बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया, इसी बीच महिलाओं ने शोर मचा दिया और मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई, जिसके बाद बदमाश डर कर भागने लगे.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में रोडवेज बसों का संचालन शुरू, लोगों को मिली राहत
इस दौरान मौके पर एकत्रित भीड़ ने इन बदमाशों का पीछा किया और 2 बदमाशों को धर-दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. बता दें कि जितेंद्र वर्मा का घर तीन मंजिल का है और ग्राउंड फ्लोर पर शोरूम का संचालन होता है.
वहीं, घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना मिली तो मौके पर सीओ सिटी इस्माइल खान, थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह जोधा के साथ स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों से पूछताछ कर बाकी के फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के चश्मदीद रिक्शा चालक मोहम्मद ताज ने बताया कि उसने एक घर से निकलकर भागते हुए कुछ लोगों को देखा और पीछा कर 2 लोगों को पकड़ लिया.