सिरोही. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सर्दी के प्रकोप के बाद लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गईं हैं. सर्दी के चलते पर्यटक भी माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. माउंट आबू में सोमवार को पारा लगातार दूसरे दिन माइनस 3 डिग्री रहा,जिसकी वजह से माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमी पाई गई.
माउंट आबू में ठंड इतनी बढ़ गई है, कि नक्की लेक पर खड़ी बोट, नालों में बहने वाला पानी जम गया. साथ ही कारों पर भी बर्फ की परत देखने को मिली. माउंट आबू में लगातार 6 दिन से पारा जमाव बिंदु के नीचे है. पारे में गिरावट के बाद ठंड का प्रकोप जबरदस्त तेज हो गया है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों के साथ-साथ चाय की चुस्कियों का सहारा ले रहे हैं. मौसम में बदलाव के बाद पर्यटक भी माउंट आबू में घूमने आ रहे हैं.
तापमान में गिरावट के बाद माउंट आबू में अलसुबह कई जगह बर्फ देखने को मिल रही है. माउंट आबू के आकर्षण का केंद्र नक्की लेक पर खड़ी नाव पर बर्फ की भारी परत देखने को मिलती है. नाव पर जमी बर्फ को देख अलसुबह पहुंच रहे पर्यटक बर्फ के साथ अठखेलियां खेलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें. अलविदा 2019: कपड़ा उद्यमियों के लिए ये साल रहा रहा घाटे का सौदा
पर्यटक बर्फ को देख रोमांचित हो रहे हैं. इस मौसम में स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है. लोग देरी से घरों से निकलने लगे हैं. कई पर्यटक भी ठंड की वजह से देर तक होटलों में दुबके रहते हैं. मौसम विभाग का कहना है, कि आगामी दिनों में भी सर्दी का प्रकोप तेज रह सकता है. सर्दी के प्रकोप के बीच पर्यटक नया साल मनाने के लिए माउंट आबू पहुंच रहे हैं.
खंडेला में सर्दी का सितम जारी
खंडेला में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का कहर जारी है. जिससे दिनोंदिन पारा लुढ़कता हुआ नजर आ रहा है. दिसंबर महीना बीतने के साथ ही सर्दी ने भी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार रात सीजन की सबसे ज्यादा सर्द रात दर्ज हुई.
दो-तीन दिन से पारा जिस तरह लगातार नीचे जा रहा है, उससे आम जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है. सोमवार को घना कोहरा छाया रहा. जिसके बाद जनजीवन मानो ठहर सा गया है. वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा. रोजमर्रा के काम पर जाने वाले राहगीरों को जगह-जगह अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सर्दी के चलते बच्चों, बुजुर्गों के साथ-साथ दूध विक्रेताओं, समाचार पत्र विक्रेताओं और सुबह घूमने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो शीतलहर का प्रकोप आगे भी कुछ समय तक बना रहेगा.
यह भी पढ़ें. सीकर : 3 दिन पारा माइनस में रहने के बाद कोहरे का कहर
भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित
भीलवाड़ा में सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. सोमवार अलसुबह से ही आसमान में भीषण कोहरा छा गया. जिससे जिले में वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरा इतना घना छाया, कि दूर-दूर तक पेड़ भी नजर नहीं आ रहे थे.
वहीं हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार अलसुबह भीलवाड़ा का तापमान 4 डिग्री पर पहुंच गया. सुबह 10 बजे तक सूर्य बिल्कुल दिखाई नहीं दिया. कोहरे ज्यादा होने के कारण ठिठुरन बढ़ गई और लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं.