फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 65 पर खोटिया गांव के समीप दो ट्रक आपस में टकरा गए. दोनों ट्रकों की भिड़ंत आमने-सामने से हुई. इस दौरान एक ट्रक में भीषण आग लग गई और उसमें रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया.
बता दें कि हादसे के दौरान 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें रामगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां पर उनकी स्थिति गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उन्हें चूरू रेफर कर दिया. हालांकि हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना मिली. मौके पर ही पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया था.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: रीको इंडस्ट्रीज एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था, जिसके कारण वह ट्रक को ठीक तरीके से नहीं चला पा रहा था. इसी वजह से यह हादसा हुआ. एक ट्रक में मुर्गियों के खाने के दाने और दूसरे में स्कैप भरा था. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई. हादसे के कारण एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा. हालांकि पुलिस ने जाम को खुलवाकर हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया.