सीकर. जिले के तीनों निकायों में चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन के पहले दिन सीकर नगर परिषद, नीमका थाना नगर पालिका और खाटूश्यामजी नगर पालिका में से केवल सीकर नगर परिषद में ही नामांकन जमा हुए. राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किए हैं.
अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर नगर परिषद में पहले दिन तीन नामांकन पत्र जमा हुए. इसके अलावा खाटूश्यामजी और नीमकाथाना नगर पालिका में एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया 5 तारीख तक जारी रहेगी और इसके बाद 6 तारीख को इनकी छंटनी की जाएगी.
पढ़ें- जैसलमेरः नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी
साथ ही उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन की ओर से जिले में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण और ईवीएम के रेंडमाइजेशन का काम अगले 2 दिन में पूरा कर दिया जाएगा.
राजनीतिक दलों ने घोषित नहीं किए प्रत्याशी
निकाय चुनाव में सीकर जिले में नामांकन पत्र भरना शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक कांग्रेस, भाजपा और माकपा ने एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. राजनीतिक दलों की सूची जारी नहीं होने की वजह से ही नामांकन पत्र जमा नहीं हो रहे हैं. हालांकि सीकर नगर परिषद में एक नामांकन पत्र अब्दुल रजाक ने कांग्रेस के सिंबल पर भरा है. उन्होंने कहा कि उनका टिकट पक्का है और पार्टी की तरफ से उन्हें इशारा मिल चुका है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर नामांकन भरा है.