सीकर. निकाय चुनाव का परिणाम जारी हो चुका है. सीकर जिले में सीकर नगर परिषद के अलावा खाटू श्यामजी और नीमकाथाना नगरपालिका में चुनाव हुए थे. जिले के दो बड़े निकायों सीकर नगर परिषद और नीमकाथाना में कांग्रेस ने अपनी धाक बरकरार रखते हुए भाजपा के पहली बार बोर्ड बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वहीं सीकर नगर परिषद और नीमकाथाना नगरपालिका में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. पहली बार नगर पालिका बनी खाटूश्यामजी में भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है.
सीकर जिले के तीनों निकायों में सबसे बड़े सीकर नगर परिषद में 65 वार्ड थे. जिनमें से कांग्रेस प्रत्याशियों ने 37 वार्डों में जीत हासिल की है. इस तरह बोर्ड बनाने में कांग्रेस को पूरा बहुमत मिल चुका है. इसके अलावा भाजपा को 18, माकपा को एक और निर्दलीयों को 9 सीटें हासिल हुई.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2019: नीमकाथाना में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय, कांग्रेस- 19 भाजपा- 12 और 4 पर निर्दलीय जीते
सीकर नगर परिषद के इतिहास में आज तक कभी भी भाजपा का बोर्ड नहीं बना है और इस बार भी कांग्रेस को ही जीत हासिल हुई है. जिले की नीमकाथाना नगरपालिका में 35 वार्ड थे. जिनमें से 19 वार्डों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई और 12 वार्ड भाजपा के खाते में गए. जबकि शेष 4 सीटें अन्य के खाते में गई. पहली बार खाटू श्यामजी नगर पालिका के चुनाव हुए. वहां पर 20 वार्डों में से 11 वार्ड भाजपा के खाते में गए. कांग्रेस को यहां पर महज 3 वार्ड में जीत मिली और 6 वार्ड निर्दलीयों के खाते में गए.
दिग्गज नेता नहीं बचा पाए अपने वार्ड की सीट
सीकर में मौजूदा विधायक राजेंद्र पारीक ने पूरा चुनाव अपने कब्जे में रखा और सारे टिकट भी खुद के पसंदीदा उम्मीदवारों को दिए, लेकिन राजेंद्र पारीक खुद के वार्ड से कांग्रेस को जीत नहीं दिलवा सके. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद शाकिर भारती को भी हार का मुंह देखना पड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए उनके सबसे निकटतम प्रत्याशी संपत को भी हार का सामना करना पड़ा.