ETV Bharat / city

SPECIAL : शेखावाटी की कला और पर्यटन को मिलेगी पहचान...पहली बार आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:19 PM IST

शेखावाटी की संस्कृति को संरक्षण देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां की लोक कलाओं को आगे बढ़ाने के मकसद से पहली बार शेखावाटी महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया है. प्रदेश में अब तक मरू महोत्सव और ब्रिज महोत्सव आयोजित होते थे, लेकिन अब शेखावाटी महोत्सव भी आयोजित होगा.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
लक्ष्मणगढ़ में होगा शेखावाटी महोत्सव

सीकर. कई बड़े पर्यटक स्थल होने के बाद भी पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़े शेखावाटी इलाके को अब पर्यटन की अग्रणी पंक्ति में लाने की कवायद चल रही है. विश्व भर में प्रसिद्ध यहां की लोक कला और संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए सरकार के स्तर पर कवायद शुरू हुई है...

लक्ष्मणगढ़ में होगा शेखावाटी महोत्सव

शेखावाटी की संस्कृति को संरक्षण देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां की लोक कलाओं को आगे बढ़ाने के मकसद से पहली बार शेखावाटी महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
लोक गीत-संगीत के लिए तैयार है सीकर

प्रदेश में अब तक मरू महोत्सव और ब्रिज महोत्सव आयोजित होते थे. लेकिन अब शेखावाटी महोत्सव भी आयोजित होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन के स्तर पर की तैयारियां शुरू कर दी गई है और 20 से 22 मार्च तक इसका आयोजन हो सकता है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
पहली बार होगा शेखावाटी महोत्सव

हालांकि मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि उप चुनाव की तारीखों के मद्देनजर महोत्सव की तारीखें तय की जाएंगी. लेकिन फिलहाल यह तय हो चुका है कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 20-21-22 मार्च को शेखावाटी महोत्सव का आयोजन होगा. इस को लेकर सरकार के स्तर पर जिला कलेक्टर को निर्देश की भिजवाए जा चुके हैं.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
सीकर का लोक रंगमंच है प्रसिद्ध

जानकारी के मुताबिक हाल ही में बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेखावाटी के पर्यटन सर्किट की घोषणा की थी. इसके बाद सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विधायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शेखावाटी महोत्सव आयोजित करवाने की रूपरेखा तैयार की.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
सुंदर हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है शेखावाटी इलाका

पढ़ें- श्रीगंगानगर में UP के कारीगर गुड़ में तब्दील कर रहे गन्ने की मिठास, इस काम में है महारत हासिल

इसके आधार पर यह तय हो गया है कि इस बार शेखावाटी महोत्सव का आयोजन होगा और लक्ष्मणगढ़ के नेहरू स्टेडियम में होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
लक्ष्मणगढ़ में होगा शेखावाटी महोत्सव

पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने की कवायद

शेखावाटी के हवेलियों के भित्ति चित्र पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं. इसके साथ साथ सीकर का हर्ष पर्वत राजस्थान में गुरु शिखर के बाद दूसरी सबसे ऊंची चोटी है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
चंग धमाल और गीदड़ के लिए प्रसिद्ध है सीकर

सीकर जिले में खाटू श्यामजी, जीण माता और सालासर बालाजी जैसे बड़े धार्मिक स्थल हैं. यहां भी लाखों की संख्या में लोग आते हैं. इन सभी को जोड़कर पर्यटन सर्किट बनाया जा रहा है. लेकिन इससे पहले यहां के जो लोग बाहर रहते हैं उनको शेखावाटी महोत्सव के जरिए जोड़ा जाएगा.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
धार्मिक पर्यटन का केंद्र है सीकर

कला संस्कृति को दिलाई जाएगी पहचान

शेखावाटी के चंग धमाल और गीदड़ नृत्य विश्व भर में प्रसिद्ध है. शेखावाटी महोत्सव के जरिए इनको पहचान दिलाने की कवायद की जा रही है और कलाकारों को संरक्षण दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि पहली बार यह महोत्सव आयोजित हो रहा है और इससे यहां के पर्यटन और लोक कलाओं को बढ़ावा मिलेगा.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
20 से 22 मार्च तक होगा शेखावाटी महोत्सव

प्रवासियों को भी भेजेंगे बुलावा

शेखावाटी के बड़े बड़े व्यापारिक और सेठ देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ा कारोबार करते हैं. यहां के सेट होने हमेशा इस क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया है लेकिन पिछले कुछ सालों से सरकार के स्तर पर प्रयास नहीं होने के कारण इनका यहां आना कम हो गया था. शेखावाटी महोत्सव के जरिए इन लोगों को भी जोड़ा जाएगा.

सीकर. कई बड़े पर्यटक स्थल होने के बाद भी पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़े शेखावाटी इलाके को अब पर्यटन की अग्रणी पंक्ति में लाने की कवायद चल रही है. विश्व भर में प्रसिद्ध यहां की लोक कला और संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए सरकार के स्तर पर कवायद शुरू हुई है...

लक्ष्मणगढ़ में होगा शेखावाटी महोत्सव

शेखावाटी की संस्कृति को संरक्षण देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां की लोक कलाओं को आगे बढ़ाने के मकसद से पहली बार शेखावाटी महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
लोक गीत-संगीत के लिए तैयार है सीकर

प्रदेश में अब तक मरू महोत्सव और ब्रिज महोत्सव आयोजित होते थे. लेकिन अब शेखावाटी महोत्सव भी आयोजित होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन के स्तर पर की तैयारियां शुरू कर दी गई है और 20 से 22 मार्च तक इसका आयोजन हो सकता है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
पहली बार होगा शेखावाटी महोत्सव

हालांकि मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि उप चुनाव की तारीखों के मद्देनजर महोत्सव की तारीखें तय की जाएंगी. लेकिन फिलहाल यह तय हो चुका है कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 20-21-22 मार्च को शेखावाटी महोत्सव का आयोजन होगा. इस को लेकर सरकार के स्तर पर जिला कलेक्टर को निर्देश की भिजवाए जा चुके हैं.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
सीकर का लोक रंगमंच है प्रसिद्ध

जानकारी के मुताबिक हाल ही में बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेखावाटी के पर्यटन सर्किट की घोषणा की थी. इसके बाद सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विधायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शेखावाटी महोत्सव आयोजित करवाने की रूपरेखा तैयार की.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
सुंदर हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है शेखावाटी इलाका

पढ़ें- श्रीगंगानगर में UP के कारीगर गुड़ में तब्दील कर रहे गन्ने की मिठास, इस काम में है महारत हासिल

इसके आधार पर यह तय हो गया है कि इस बार शेखावाटी महोत्सव का आयोजन होगा और लक्ष्मणगढ़ के नेहरू स्टेडियम में होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
लक्ष्मणगढ़ में होगा शेखावाटी महोत्सव

पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने की कवायद

शेखावाटी के हवेलियों के भित्ति चित्र पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं. इसके साथ साथ सीकर का हर्ष पर्वत राजस्थान में गुरु शिखर के बाद दूसरी सबसे ऊंची चोटी है.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
चंग धमाल और गीदड़ के लिए प्रसिद्ध है सीकर

सीकर जिले में खाटू श्यामजी, जीण माता और सालासर बालाजी जैसे बड़े धार्मिक स्थल हैं. यहां भी लाखों की संख्या में लोग आते हैं. इन सभी को जोड़कर पर्यटन सर्किट बनाया जा रहा है. लेकिन इससे पहले यहां के जो लोग बाहर रहते हैं उनको शेखावाटी महोत्सव के जरिए जोड़ा जाएगा.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
धार्मिक पर्यटन का केंद्र है सीकर

कला संस्कृति को दिलाई जाएगी पहचान

शेखावाटी के चंग धमाल और गीदड़ नृत्य विश्व भर में प्रसिद्ध है. शेखावाटी महोत्सव के जरिए इनको पहचान दिलाने की कवायद की जा रही है और कलाकारों को संरक्षण दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि पहली बार यह महोत्सव आयोजित हो रहा है और इससे यहां के पर्यटन और लोक कलाओं को बढ़ावा मिलेगा.

Folk festival of Rajasthan,  Shekhawati Festival in Sikar,  Shekhawati Festival in Laxmangarh
20 से 22 मार्च तक होगा शेखावाटी महोत्सव

प्रवासियों को भी भेजेंगे बुलावा

शेखावाटी के बड़े बड़े व्यापारिक और सेठ देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ा कारोबार करते हैं. यहां के सेट होने हमेशा इस क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया है लेकिन पिछले कुछ सालों से सरकार के स्तर पर प्रयास नहीं होने के कारण इनका यहां आना कम हो गया था. शेखावाटी महोत्सव के जरिए इन लोगों को भी जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.