सीकर. जिले की पुलिस ने क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर झुंझुनू जिले के 6 बड़े सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के पास से सट्टे के करीब 25 करोड़ रुपए का हिसाब-किताब मिला है.
जिले के दादिया थाना अधिकारी चेतराम चौधरी ने बताया, कि रविवार दोपहर को सूचना मिली थी, कि झुंझुनू के नवलगढ़ के कई बड़े सटोरिए एक होटल में क्रिकेट पर सट्टा लगाने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और दादिया स्थित एक होटल में दबिश दी.
पुलिस ने होटल में झुंझुनू और नवलगढ़ के 6 सटोरिए को सट्टा लगाते पकड़ा. सटोरियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 31 मोबाइल और 2 लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बरामद हुए. इसके अलावा हिसाब-किताब की एक डायरी भी बरामद हुई है.डायरी को जब खंगाला गया तो डायरी में करीब 25 करोड़ के सट्टे का हिसाब-किताब मिला.
यह भी पढ़ें. कोटा : CAA विरोधी रैली को लेकर विवाद, देर रात 2 पक्षों में पथराव, मंत्री का निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा
पुलिस ने सटोरियों के पास से कई फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किए हैं, जो अलग-अलग लोगों के नाम से हैं. पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ धोखाधड़ी और IT अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है.