सीकर. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जनाना अस्पताल में बने शिशु पालना गृह में कोई अपने नवजात बच्चे को छोड़ गया. सायरन बजने पर चिकित्साकर्मी वहां पहुंचे और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. जिसके बाद नवजात शिशु को आईसीयू वार्ड में लाया गया और उपचार शुरू किया गया.
जनाना अस्पताल के शिशु वार्ड इंचार्ज जय सिंह ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे मैंने एनआईसीयू में ड्यूटी के लिए प्रवेश किया तो उस समय पालना गृह का सायरन बजा. जिसके बाद मैंने सुमित्रा देवी को पालना गृह में भेजा. जहां पालने में मेल बच्चा मिला. जिसकी हालत वर्तमान में स्थिर है और उसका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- साइबर अपराधियों की मदद कर रहा था डाकिया, राजस्थान से हुआ गिरफ्तार
इनचार्ज ने बताया कि बच्चे की डिलीवरी किसी निजी अस्पताल की लग रही है और डिलीवरी हुए ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ है. करीब एक से दो घंटे पहले ही डिलीवरी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है.