सीकर. शहर में राजकीय कला महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के 200 से ज्यादा प्रोफेसर शामिल होंगे और चर्चा करेंगे. वहीं 2 दिन तक चलने वाली कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट को तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा.
सीकर के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज और सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित कॉन्फ्रेंस का विषय देश के विकास के अनुभव रखा गया है. 7 और 8 फरवरी को होने वाली कॉन्फ्रेंस में देशभर से 200 से ज्यादा फ्रेशर शामिल होंगे और देश के विकास के अनुभव पर चर्चा करेंगे.
पढ़ेंः यहां इलाज से पहले देखी जाती है मरीज की कुंडली...जानिए, पूरी खबर
गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के ज्योग्राफी विभाग के एचओडी डॉ. जितेंद्र सोनी ने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान देश की मौजूदा समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ-साथ देश ने किस तरह से विकास की सीढ़ियां चढ़ी है. इनको लेकर देशभर के विचारक अपने विचार रखेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य तौर पर देश में शहरी और ग्रामीण इलाकों के विकास और उन में मुख्य अंतर पर चर्चा होगी. इसके अलावा लिंगानुपात और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा चर्चा होगी.