सीकर. शेखावाटी लोक कला मंडल की ओर से सोमवार देर रात तक विशाल फाग उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें बेहद मस्ती से भरा ऐसा नजारा दिखा कि सब जगह इसकी तारीफ हो रही है.
दरअसल, शेखावाटी के प्रसिद्ध चंग धमाल और गीदड़ नृत्य सहित विभिन्न प्रस्तुतियां इस दौरान दी गई. कार्यक्रम में मुस्लिम विधायक हाकम अली खान ने भी जमकर ठुमके लगाए. उन्होंने कहा कि यह तो सभी धर्मों का त्योहार है. शेखावाटी लोक कला मंडल और उद्योगपति रामावतार रामसिसरिया की ओर से फतेहपुर के गढ़ प्रांगण में विशाल फाग उत्सव का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा विधायक महादेव सिंह खंडेला और फतेहपुर के विधायक हाकम अली खान ने किया. इसके बाद शेखावाटी के लोक कलाकारों ने चंग और ढप की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां दी. चंग बांसुरी की प्रस्तुतियों के बीच वहां मौजूद विधायक हाकम अली भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर चले गए.
उन्होंने वहां पर लोक कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमारी संस्कृति का और कला का सबसे बड़ा त्यौहार है. यह किसी एक धर्म का न होकर सभी धर्मों को जोड़े रखने वाला त्योहार है, इसलिए सभी को इस मस्ती के त्यौहार का आनंद लेना चाहिए.