ETV Bharat / city

सीकरः शहीद बंशीधर की प्रतिमा का अनावरण, वीरांगना और परिजनों का सम्मान - सीकर न्यूज

सीकर के नीमकाथाना में 9 वीं जाट रेजीमेंट के बंशीधर जो 24 अगस्त 1996 को जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए थे की प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में वीरांगना और परिजनों का शाला ओढाकर सम्मान किया गया.

शहीद बंशीधर की प्रतिमा का अनावरण
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:30 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले 9 वीं जाट रेजीमेंट के शहीद बंशीधर की प्रतिमा अनावरण शनिवार को सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर थे. नीमकाथाना बाईपास पर शहीद बंधीधर की प्रतिमा का अनावरण हुआ. कार्यक्रम में वीरांगना रेशमी देवी, शहीद पुत्र विरेन्द्र चौधरी और नरेन्द्र का सम्मान किया गया. मृर्ति अनावरण के बाद बाजौर ने कहा कि शहीद स्मारक राष्ट्र की धरोहर है. मंदिरों की तरह इनमें पूजा होनी चाहिए. शहीद भी किसी देवता से कम नहीं है.

शहीद बंशीधर की प्रतिमा का अनावरण

सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कश्मीर में धारा 370 और धारा 35 ए हटाने का जिक्र करते हुए शहीदों को याद किया. राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना के बारे में लोगों को समझाया. कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर मौन रखकर श्रद्धालंजि दी गई. इससे पूर्व स्मारक समिति द्वारा शहीद वीरांगनाओं और परिजनों का शाला ओढाकर सम्मान किया गया.

यह भी पढे़ं-चिदंबरम की गिरफ्तारी देश के आर्थिक हालातों से जनता को गुमराह करने के लिए की गई हैः गहलोत

समारोह में पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, नपा में विपक्ष के नेता महेन्द्र गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल गुर्जर सहित कई लोग शामिल हुए. मूर्ति अनावरण के मौके पर ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड जेटली के निधन के कारण समारोह में हिस्सा नहीं ले सके. उनकी तबियत बिगड़ने की सूचना पर वो दिल्ली रवाना हो गए थे.

यह भी पढे़ं- नटखट लाला की निराली छटाएं... देखिए कान्हा के बाल स्वरुप के अनेक रंग

मूर्ति अनावरण में हिस्सा लेने पहुंचे शहीद बंशीधर के साथी जवानों ने कहा कि वो बास्केटबॉल और कबड्डी के उम्मदा खिलाड़ी थे. शहीद बंशीधर देशी घी के लड्‌डू खाने के शौकिन थे. वो साथियों से कई बार लड्‌डू खाने की शर्त भी लगाते थे. 9वीं जाट रेजीमेंट के कई साथी जवान कार्यक्रम में शामिल हुए. शहीद 25 सितंबर 1981 को सेना में भर्ती हुए थे.

नीमकाथाना (सीकर). जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले 9 वीं जाट रेजीमेंट के शहीद बंशीधर की प्रतिमा अनावरण शनिवार को सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर थे. नीमकाथाना बाईपास पर शहीद बंधीधर की प्रतिमा का अनावरण हुआ. कार्यक्रम में वीरांगना रेशमी देवी, शहीद पुत्र विरेन्द्र चौधरी और नरेन्द्र का सम्मान किया गया. मृर्ति अनावरण के बाद बाजौर ने कहा कि शहीद स्मारक राष्ट्र की धरोहर है. मंदिरों की तरह इनमें पूजा होनी चाहिए. शहीद भी किसी देवता से कम नहीं है.

शहीद बंशीधर की प्रतिमा का अनावरण

सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कश्मीर में धारा 370 और धारा 35 ए हटाने का जिक्र करते हुए शहीदों को याद किया. राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना के बारे में लोगों को समझाया. कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर मौन रखकर श्रद्धालंजि दी गई. इससे पूर्व स्मारक समिति द्वारा शहीद वीरांगनाओं और परिजनों का शाला ओढाकर सम्मान किया गया.

यह भी पढे़ं-चिदंबरम की गिरफ्तारी देश के आर्थिक हालातों से जनता को गुमराह करने के लिए की गई हैः गहलोत

समारोह में पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, नपा में विपक्ष के नेता महेन्द्र गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल गुर्जर सहित कई लोग शामिल हुए. मूर्ति अनावरण के मौके पर ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड जेटली के निधन के कारण समारोह में हिस्सा नहीं ले सके. उनकी तबियत बिगड़ने की सूचना पर वो दिल्ली रवाना हो गए थे.

यह भी पढे़ं- नटखट लाला की निराली छटाएं... देखिए कान्हा के बाल स्वरुप के अनेक रंग

मूर्ति अनावरण में हिस्सा लेने पहुंचे शहीद बंशीधर के साथी जवानों ने कहा कि वो बास्केटबॉल और कबड्डी के उम्मदा खिलाड़ी थे. शहीद बंशीधर देशी घी के लड्‌डू खाने के शौकिन थे. वो साथियों से कई बार लड्‌डू खाने की शर्त भी लगाते थे. 9वीं जाट रेजीमेंट के कई साथी जवान कार्यक्रम में शामिल हुए. शहीद 25 सितंबर 1981 को सेना में भर्ती हुए थे.

Intro:नीमकाथाना(सीकर)
9वीं जाट रेजीमेंट के बंशीधर 24 अगस्त 1996 को जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए थे, नीमकाथाना बाईपास स्थित शहीद स्मारक पर हुआ कार्यक्रम।Body:जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले 9वीं जाट रेजीमेंट के शहीद बंशीधर की प्रतिमा अनावरण शनिवार को सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर थे। नीमकाथाना बाईपास पर शहीद बंधीधर की प्रतिमा का अनावरण हुआ। वीरांगना रेशमी देवी, शहीद पुत्र विरेन्द्र चौधरी व नरेन्द्र का सम्मान किया गया। मृर्ति अनावरण के बाद बाजौर ने कहा कि शहीद स्मारक राष्ट्र की धरोहर है। मंदिरों की तरह इनमें पूजा होनी चाहिए। शहीद भी किसी देवता से कम नहीं हैं। सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कश्मीर में धारा 370 व 35ए हटाने का जिक्र करते हुए शहीदों को याद किया। राष्ट्रप्रेम व देशभक्ति की भावना के बारे में लोगों को समझाया। कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर मौन रखकर श्रद्धालंजि दी गई। इससे पूर्व स्मारक समिति द्वारा शहीद वीरांगनाओं व परिजनों का शाला ओढाकर सम्मान किया गया। समारोह में पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, नपा में विपक्ष के नेता महेन्द्र गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल गुर्जर सहित कई लोग शामिल हुए। मूर्ति अनावरण के मौके पर ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड जेटली के निधन के कारण समारोह में हिस्सा नहीं ले सके। उनकी तबियत बिगड़ने की सूचना पर वो दिल्ली रवाना हो गए थे। मूर्ति अनावरण में हिस्सा लेने पहुंचे शहीद बंशीधर के साथी जवानों ने कहा कि वो बास्केटबॉल व कबड्‌डी के उम्मदा खिलाड़ी थे। शहीद बंशीधर देशी घी के लड्‌डू खाने के शौकिन थे। वो साथियों से कई बार लड्‌डू खाने की शर्त भी लगाते थे। 9वींे जाट रेजीमेंट के कई साथी जवान कार्यक्रम में शामिल हुए। शहीद बंशीधर 25 सितंबर 1981 को सेना में भर्ती हुए थे।Conclusion:9वीं जाट रेजीमेंट के बंशीधर 24 अगस्त 1996 को जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए थे, नीमकाथाना बाईपास स्थित शहीद स्मारक पर हुआ कार्यक्रम।

बाइट- प्रेमसिंह बाजौर, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.