सीकर. जयपुर के संभागीय आयुक्त समित शर्मा शुक्रवार को पहली बार सीकर के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां पर अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. उसके साथ-साथ अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने सरकार की योजनाओं को लेकर जिला स्तर के कई अधिकारियों की क्लास ली और फटकार लगाई. इसके साथ दो अधिकारी को 4 सीट देने के आदेश दिए.
संभागीय आयुक्त ने सबसे पहले सीकर में ट्रॉमा सेंटर और एसके अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से भी पूछताछ की और यह जानकारी ली कि कोई भी दवाई या जांच बाहर से तो नहीं मंगवानी पड़ रही है. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली और कई अधिकारियों को फटकार लगाई.
एक समारोह के दौरान कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी को फटकार लगाई और कहा कि आप जिले के सीएमएचओ को इस तरह नहीं करना चाहिए. उन्होंने कलेक्टर को कहा कि इस मामले में कार्रवाई करें. इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी का गेहूं नहीं मिलने की एक मामले में भी फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकार की सभी योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाए. उन्होंने सीएमएचओ और महिला बाल विकास अधिकारी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- न डिग्री न ठीक-ठाक औजार...सड़क पर बैठकर किए जा रहे थे ऑपरेशन, अब खा रहे हवालात की हवा
कार्यालयो में हो सुनवाई
संभागीय आयुक्त ने अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर कार्यालय के बाहर उसका समय और वहां पद स्थापित कर्मचारियों की सूची लगी होनी चाहिए.