नीमकाथाना/सीकरः शहर के तीनों कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर है. तीनों कॉलेजों के लिए अलग-अलग एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए 7 हजार 361 छात्र मतदान करेंगे.
प्राचार्य प्रो.एमसी सैनी ने बताया कि कॉलेज में मतदान के दौरान मोबाइल फोन पर रोक लगाया गया है. राजकीय संस्कृत कॉलेज में 119 छात्र मतदान कर सकेंगे. राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में 5 हजार 26 मतदाता वोट करेंगे. इनके लिए 13 बूथ बनाये गए हैं. राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में 2 हजार 16 छात्राएं मतदान कर सकेंगी. यहां 4 बूथ बनाए गए हैं.
पढ़ेंः सीकर: बांध में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत, तीन घंटे बाद तैराकों ने निकाल शव
इनके बीच होगा मुकाबला-
राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में सर्वसमाज और छात्र विकास (एससी-एसटी) मोर्चा के बीच सीधी टक्कर रहेगी. यहां कुलदीप चौधरी और विनोद कुमार सैनी के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा. सोनू मीणा और हंसराज गुर्जर चुनावीं दंगल को रौचक बना सकते हैं. राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में एनएसयूआई की सुनिता गुर्जर का एबीवीपी की तनु सैनी से सीधा मुकाबला हैं. राजकीय संस्कृत कॉलेज में लोकेश कुमार शर्मा और कमलेश कुमार गुर्जर के बीच सीधा मुकाबला होगा.
पांच एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त-
तहसीलदार बृजेश गुप्ता को पूरे क्षेत्र में मजिस्ट्रेट बनाया गया है. राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में नीमकाथाना बीडीओ राजूराम सैनी, राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में बीडीओ पाटन रेखारानी व्यास और कॉलेज के बाहर नायब तहसीलदार पाटन सत्यवीर यादव को एरिया मजिस्ट्रेट बनाया गया है. वहीं राजकीय संस्कृत कॉलेज में नायब तहसीलदार ताराचंद मीणा को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
पढ़ेंः राजस्थानी भाषा की फिल्म का अमेरिका के डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में चयन
बता दें कि छात्रसंघ चुनावों में मतदान के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. ट्रैफिक डायवर्ट के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को लगाया गया है. साथ ही जगह-जगह डावर्जन लगाया जा रहे है. हैवी ट्रैफिक बाईपास से होकर निकाला जाएगा.
पढ़ेंः सीकर : धोखाधड़ी कर ATM से निकाले 15 हजार, मामला दर्ज
एएसपी दिनेश अग्रवाल ने कहां कि खेतड़ी मोड़ से मोदी अस्पताल तक प्रात:7 से दोपहर 2 बजे तक यातायात बंद रहेगा. साथ ही यात्री गाड़ियां और बस भूदोली रोड होकर खेतड़ी मोड़ से शहर के दूसरे हिस्सों में जा सकेगी. वहीं छोटे वाहन मोदी अस्पताल के सामने से अभय कॉलोनी होकर खेतड़ी मोड़ से शहर के दूसरे हिस्सों में प्रवेश कर सकेगे.