सीकर. शहर के दादिया थाना इलाके में पलासिया स्टैंड के पास शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने एक युवक को जिंदा जला दिया था. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं शनिवार सुबह युवक के शव की शिनाख्त हो गई है और अब उसी आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.
दादिया थाना अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त लक्ष्मणगढ़ इलाके के बगड़ी गांव के रहने वाले शुभकरण स्वामी के रूप में हुई है. वह शुक्रवार शाम को अपनी दुकान से निकला था और उसके बाद देर रात बीच सड़क पर जला हुआ मिला. उसके साथ उसकी स्कूटी को भी जला दिया गया था.
शुभकरण के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को लक्ष्मणगढ़ में अपनी दुकान को बंद करने के बाद वह खुड़ी गांव में अपने दोस्त के पास गया. वहां पर खुद की गाड़ी को खड़ा कर दिया और उसकी स्कूटी लेकर निकला था. इसके बाद तारपुरा अपने रिश्तेदारी में गया था, लेकिन उसके बाद परिजनों को कोई सूचना नहीं है.
पढ़ें- SPECIAL: किराए के नाम पर मची डबल लूट, ऑटो-जीप वाले वसूल रहे मनमाना किराया
परिजनों का कहना है कि जब तारपुरा गया तो उसके साथ एक व्यक्ति और था. अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो रात को उसके साथ था. लेकिन उसके बाद से गायब है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.