सीकर/फरीदकोट. फरीदकोट जिले के कलेर गांव में रविवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई है. इस गांव के रहने वाले परिवार के चार सदस्यों ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतकों की ओर से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस सबंध में सुसाइड नोट भी भेजा गया था, जिसको देखने के बाद परिजन उनके घर पहुंचे, लेकिन तब तक परिवार के चारों सदस्य आग में जल चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी.
मृतक के दोस्त ने बताया कि धर्मपाल मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और यहां एक ईंट के भट्टे में काम करता था. उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल से वह क्लेयर गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था. आर्थिक कठिनाइयों के कारण उनके परिवार ने आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान धर्मपाल, उनकी पत्नी, उनके बेटे और बेटी के रूप में हुई है.
पढ़ें- जोधपुर: मानसिक अवसाद और नौकरी नहीं होने पर व्यक्ति ने किया सुसाइड
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मौके से मिले एक सुसाइड नोट के आधार पर इस घटना को आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया जाना बताया है. मृतक की पहचान धरमपाल मूलत: राजस्थान के निवासी के तौर पर हुई है. फिलहाल, पुलिस की ओर से कारवाई की जा रही है.