सीकर. शहर की स्टेशन रोड पर स्थित एक ज्वेलरी शो रूम में रविवार रात आग लग गई. ये आग उस समय लगी, जब दुकानदार दुकान बंद कर अपने-अपने घर जा चुके थे. दुकान में सायरन भी बज रहा था, लेकिन काफी देर तक लोगों को इसका पता नहीं लग पाया. इसके बाद मौके पर पहुंची 3 दमकल ने आग पर काबू पाया.
शहर में स्टेशन रोड पर बने सिटी सेंटर मॉल में एसडी ज्वेलर्स के नाम से शो रूम है. रविवार रात शो रूम के कर्मचारी और शो रूम मालिक ताला लगाकर अपने घर चले गए थे. देर रात दुकान में लगाया गया फायर सिस्टम का सायरन अचानक बजने लगा.
ये पढ़ेंः अनाज मंडी की इमारत में दोबारा लगी आग, रेस्क्यू शुरू
आसपास के लोगों को जब सायरन सुनाई दिया तो मौके पर पहुंचे, लेकिन काफी देर तक ये तय नहीं हो पाया, कि सायरन किस दुकान में बज रहा है. बाद में अचानक दुकान में धमाका हुआ, जिसके बाद लोगों को दुकान का पता चला. पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
लाखों के नुकसान का अनुमान
आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है. हालांकि अभी पूरा आकलन नहीं हो पाया है. माना जा रहा है, कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, लेकिन पूरी हकीकत जांच के बाद ही सामने आएगी.