सीकर. पीसीसी चीफ एवं शिक्षा व देवस्थान एवं पर्यटन विभाग मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अपने दो दिवसीय दौरे पर सीकर आए हुए हैं. यहां डोटासरा ने कहा कि तीन स्थानों पर हो रहे उपचुनाव में लोग कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान कर रहे हैं और इन चुनावों के परिणामों से भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब मिलेगा. वहीं राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी प्रदान करने के लिए भी राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यदि आवश्यकता हुई तो जल्दी ही और भर्तियां निकाली जाएंगी.
पीसीसी चीफ एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में शनिवार को तीन जगह राजसमंद, सुजानगढ़ एवं सहाड़ा में उपचुनाव को लेकर मतदान है और तीनों ही स्थान पर कांग्रेस पार्टी को ही समर्थन मिल रहा है. तीनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ही विजयी होगी क्योंकि पिछले 2 साल में राज्य में कांग्रेस सरकार की ओर से जिस तरह से कोरोना काल के अंतर्गत जनता को राहत एवं महामारी से बचाव के लिए व्यवस्था की गई है एवं राज्य सरकार की ओर से चालू वर्ष का जो बजट पेश किया गया है. वह एक ऐतिहासिक बजट है एवं उसमें राज्य के हर वर्ग का ध्यान में रखा गया है.
पढ़ें: गहलोत सरकार मतदान को कर रही है प्रभावित करने की कोशिश: सतीश पूनिया
भाजपा के 25 सांसद राज्य के लिए केंद्र से नहीं लाए फूटी कौड़ी
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए लगातार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास कर रही है. डोटासरा ने कहा राज्य से पूरे 25 भाजपा सांसद होने के बाद भी वह केंद्र से राज्य के विकास के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं लेकर आए और केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी का पैसा भी रोका गया है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से किसानों पर अत्याचार करने के लिए जो तीन काले कृषि कानून लाए गए हैं, उससे संपूर्ण देश का किसान एवं किसान वर्ग से जुड़े सभी लोग परेशान हैं. इसके चलते राज्य के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
वहीं राज्य में अटकी हुई सरकारी भर्तियों एवं नई भर्तियां को जारी करने की बात पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों का सपना होता है कि उन्हें अच्छी नौकरियां मिलें लेकिन भाजपा ने अपने सत्ता काल के दौरान काफी भर्तियों को कोर्ट में अटका रखा था, ऐसे में वर्तमान की कांग्रेस सरकार की ओर से प्रयास कर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018, माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक भर्ती, थर्ड ग्रेड पीटीआई भर्ती, तृतीय श्रेणी शिक्षक जैसी तमाम भर्तियों को फिर से शुरू करने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव...भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर
भर्तियों के लिए जल्द लेगी निर्णय
डोटासरा ने कहा कि अभी भी 2016 एवं 2018 की कुछ भर्तियों में रिसेम्पल एवं वेटिंग जैसे मुद्दे हैं जिन्हें भी जल्द पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यदि आवश्यकता हुई तो राज्य सरकार एसएलपी वापस लेने में भी ज्यादा विचार नहीं करेगी. डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के साथ न्याय हो. यहां संविदा कर्मियों के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कमेटी की ओर से अंतिम सुनवाई पूरी कर ली जा चुकी है. डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षित बेरोजगारों को जल्दी से जल्दी नौकरी मिले.
डोटासरा ने कहा कि वर्तमान कि राज्य सरकार की ओर से 31000 पदों पर लिए रीट भर्ती निकाली जा चुकी है जिसकी आगामी दिनों में परीक्षा आयोजित होगी. वहीं कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए भी कैडर बनाने का काम पूरा हो चुका है जिसकी 3000 पदों पर व्याख्याता भर्ती के लिए राज्य सरकार की ओर से जल्दी घोषणा की जाएगी. यदि आवश्यकता हुई तो द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती निकालने में राज्य सरकार पीछे नहीं हटेगी. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में ज्यादा से ज्यादा भर्तियों को कोर्ट से निकाला गया है एवं जो भर्तियां अभी भी कोर्ट में अटकी हुई है, उन पर भी जल्द निर्णय किया जाएगा. आगे भी नई भर्तियां निकाली जाएंगी जिससे कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिले.