नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. 21 दिन में चार लोगों की कोरोना से मौत होने का मामला सामने आया है. नीमकाथाना के सिरोही अस्पताल में 32 साल के एक युवक की अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. युवक की 20 अप्रैल को कोरोना पाॅजिटिव की जांच आई थी. युवक आठ दिनों से खांसी, सर्दी और जुखाम से पीड़िता था.
सिरोही पीएचसी के डाॅक्टर मान सिंह गुर्जर से चार दिन से दवाई चल रही थी. आराम नहीं आने पर उदयपुरवाटी से तीन दिन तक इलाज चला. गुरुवार की सुबह कांवट से दवाई लेकर घर पहुंचे थे और घर पर ही अचानक सिर में दर्द और चक्कर आकर गिर गए और बेहोश हो गया. बेहोशी के हालत में परिवार के लोग उसे सिरोही के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे. वहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान का गादोला गांव...जहां दहशत में जी रहे ग्रामीण, 10 दिन के भीतर 19 लोगों की मौत
अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी. इसकी सुचना पुलिस को दी. पचलंगी पुलिस मौके पर पहुंची. डाॅक्टर सुनील यादव ने बताया, इनकी 20 अप्रैल को कोरोना जांच पाॅजिटिव आई थी. परिवार के लोगों को पीपीई कीट पहनाकर और शव को पीपीई कीट पहनाकर परिजनों को दिया और सीधे परिजन श्मशान घाट पहुंचे और दाह संस्कार किया.