सीकर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से किए गए कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में सभी नगरीय निकायों के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार और सफाई कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को साफ-सफाई के कार्यों के साथ-साथ सैनिटाइजेशन, राशन वितरण और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सीकर जिले के अधिकारियों और निकाय प्रमुखों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. मुख्यमंत्री ने वीसी में सबसे पहले कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा की और इसके बाद अन्य कामों का फीडबैक लिया. सीकर जिले के हालात पर समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि जिले में सभी निकायों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अच्छा काम हुआ है. लॉकडाउन के दौरान सभी निकायों ने लोगों के भोजन और अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है.
-
सभी जिला कलक्टरों एवं नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्वच्छताकर्मी को सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में नहीं उतरना पड़े। यह काम पूरी तरह मशीनों से ही करवाया जाए। सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में उतरने से मौत की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। pic.twitter.com/e58WOKGe7z
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी जिला कलक्टरों एवं नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्वच्छताकर्मी को सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में नहीं उतरना पड़े। यह काम पूरी तरह मशीनों से ही करवाया जाए। सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में उतरने से मौत की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। pic.twitter.com/e58WOKGe7z
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2020सभी जिला कलक्टरों एवं नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्वच्छताकर्मी को सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में नहीं उतरना पड़े। यह काम पूरी तरह मशीनों से ही करवाया जाए। सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में उतरने से मौत की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। pic.twitter.com/e58WOKGe7z
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2020
पढ़ें- CM गहलोत की VC, भीलवाड़ा के प्रशासनिक अधिकारियों और निकाय प्रमुखों से की Corona पर चर्चा
सीएम गहलोत ने कहा कि इस संकट के समय में हमारे सफाई कर्मचारियों ने भी बहुत अच्छा काम किया है और सभी निकाय सफाई कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखें. साथ ही उनकी सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं हो. वहीं, जिले में कई जगह सीवरेज में उतर कर सफाई कर्मचारी सफाई करते हैं, इसको लेकर सीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए और ऐसा अगर कहीं हो रहा है तो उस पर कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों को किसी भी जगह सीवरेज में नहीं उतारा जाए.