सीकर. जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक रतन जलधारी के आवास पर हुई. यहां कार्यकर्ताओं ने टिकटों के लिए आवेदन किए और अपनी-अपनी टिकट का दावा किया. वहीं भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया है कि इस बार सीकर में पहली बार भाजपा का बोर्ड भी बन सकता है.
उधर शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें टिकट दावेदारों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए और इसके बाद टिकटों पर लंबी चर्चा हुई. पार्टी नेताओं का कहना है कि वरिष्ठ नेताओं से मंथन के बाद ही टिकटों की सूची जारी की जाएगी.
पढ़ेंः सीकरः दिवाली के दिन पटाखे को लेकर उपजा विवाद बढ़ा, आज युवक को मारी गोली
आज तक नहीं बना भाजपा का बोर्ड
सीकर नगर परिषद के इतिहास में आज तक भाजपा का बोर्ड नहीं बना है. भाजपा का सभापति भी कभी सीधे चुनाव में भी नहीं बन पाया है, हालांकि एक बार उपचुनाव में कुछ समय के लिए भाजपा की राजेश्वरी सैनी सभापति बनी थी. इसके अलावा हमेशा यह सीट कांग्रेस की झोली में रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 50 में से 27 वार्डों में जीत हासिल की थी. इस बार वार्डों की संख्या 65 हो गई है.