सीकर. जानकारी के अनुसार जिले के नयाबास गांव के मूल निवासी राम सिंह नेहरा अमेरिका में रहते हैं. उनकी तरफ से रिपोर्ट की गई है कि सीकर के नवलगढ़ रोड पर पटेल नगर में उनके दो प्लॉट थे. 2001 में ही वे विदेश चले गए थे और वहीं पर रहने लगे.
2018 में अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर सीकर आए थे और यहां अपने परिचित भंवर लाल डोटासरा के घर पर रुके थे. आरोप है कि इसी दौरान भंवरलाल डोटासरा और उनके परिवार के लोगों ने उनके दोनों प्लॉट के दस्तावेज चोरी कर लिए. इसके बाद उन्होंने प्लॉट को फर्जी कागजात तैयार करवाकर आगे बेच दिया.
जानकारी मिलने के बाद इस मामले में सीकर एसपी को शिकायत दी गई. एसपी ने उद्योग नगर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस भंवर लाल डोटासरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है वो भाजपा नेता है. भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ में वो प्रदेश सह संयोजक भी रह चुके हैं.
एनआरआई की तरफ से उनके भतीजे ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उद्योग नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाधिकारी विरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी हैं.