सीकर. सीहोट छोटी गांव में 12 जनवरी को गोली लगने से मासूम शुभम की मौत के मामले का अब राजफाश हो गया है. अब तक यह माना जा रहा था कि खेत में रखी बंदूक से मासूम खेल रहा था और इसी दौरान गोली चलने से उसकी मौत हो गई थी. जबकि अब यह सामने आया कि गोली खुद शुभम ने नहीं किसी दूसरे नाबालिग बच्चे ने चलाई थी.
जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को गांव में 11 साल का मासूम शुभम अपने खेत में बने पशुओं के बाड़े में खेल रहा था. इस बाड़े में खेत की रखवाली करने वाले बावरिया की बंदूक रखी हुई थी. खेलते वक्त बन्दूक से गोली लगने के कारण शुभम की मौत मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन कुछ दिन बाद शुभम के पिता ने आशंका जताई थी कि गोली शुभम ने खुद से नहीं चलाई.
पढ़ें: जयपुर: बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पथराव की अफवाह से पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
इस पर पुलिस ने मामले की जांच की. जिसमें सामने आया कि उस वक्त बाड़े में एक 9 साल की बच्ची और एक 17 साल का बच्चा और खेल रहे थे. पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की तो यह सामने आया कि गोली 17 साल के नाबालिग बच्चे ने चलाई थी, जो शुभम को लग गई थी. देर रात पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश किया. लेकिन अब 17 साल के बच्चे को कोर्ट में पेश किया जाएगा.