सीकर. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के बीच सीकर में अभी तक राहत की खबर है. जिले में अभी तक कोरोना का कोई पॉजिटिव सामने नहीं आया है. सीकर का एक व्यक्ति जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है सिर्फ वहीं पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन वह सीकर नहीं आया था.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर में अब तक 84 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 78 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं और 5 की रिपोर्ट आना बाकी है. जो एक पॉजिटिव सीकर का रहने वाला है, उसके अलावा कोई पॉजिटिव सामने नहीं आया है.
पढ़ेंः आमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस
जिले में अब तक 185905 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इस सर्वे में 757356 लोगों का सर्वे हो चुका है. जिले में 1935 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. इसके साथ ही जिले में सर्वे करने के लिए 1135 टीमों को लगाया गया है.
गौरतलब है कि देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच सीकर के बाजार भी पूरी तरह से बंद है और लोग घरों में ही डटे हुए हैं. अब तो पुलिस भी बाहर निकलने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आ रही है.